मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट में कौन? CM बघेल बोले- 'कुछ खास नहीं'
भूपेश बघेल के खिलाफ उनके भतीजे को मिला टिकट.
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस पहली लिस्ट में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों के नाम नहीं हैं. वहीं छत्तीसगढ़ की लिस्ट में दुर्ग से लोकसभा सांसद और सीएम भूपेश बघेल के भतीजे का नाम शामिल है.
BJP ने 90 सदस्य वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 21 और मध्यप्रदेश के लिए 39 उम्मीदवारों की लिस्ट निकाली है. मध्यप्रदेश विधानसभा में 230 सीटें हैं. दोनों राज्यों में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.
मध्यप्रदेश के लिए BJP ने ज्यादातर रिजर्व, अनुसूचित जाति और जनजाति की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. भोपाल उत्तर और मध्य सीट से ध्रुव नारायण सिंह और पूर्व महापौर आलोक शर्मा चुनाव लड़ेंगे. वहीं प्रीतम सिंह लोधी को पिछोर से टिकट दिया गया है.
छत्तीसगढ़ में पांच महिलाओं, दस अनुसूचित जनजाति और एक अनुसूचित जाति के प्रत्याशी को पहली लिस्ट में शामिल किया गया है. वहीं मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों में पांच महिलाएं, 8 अनुसूचित जाति और 13 अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार शामिल हैं.
चाचा-भतीजा चौथी बार आमने-सामनेछत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और उनके भतीजे विजय बघेल पाटन विधानसभा से आमने-सामने होंगे. पिछले चुनाव में BJP ने भूपेश बघेल के सामने मोती लाल साहू को मैदान में उतारा था. भूपेश ने तब 27 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. वहीं विजय पहली बार साल 2003 में एनसीपी के टिकट से पाटन सीट से भूपेश बघेल के खिलाफ लड़े थे. विजय चुनाव हार गए थे. लेकिन 2008 में विजय ने भूपेश को 7500 वोटों से हराया था. इसके बाद साल 2013 दोनों तीसरी बार आमने-सामने थे. तब विजय चुनाव हार गए थे.
मध्यप्रदेश के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद BJP पर परिवारवाद का आरोप लग रहा है. पार्टी ने महाराजपुर से BJP के पूर्व विधायक मानवेंद्र सिंह भंवर राजा के बेटे कामाख्या प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है. सबलगढ़ से सरला रावत को टिकट मिला है जो यहां के पूर्व विधायक मेहरबान सिंह रावत की बहू हैं. वहीं बरगी से नीरज सिंह को टिकट मिला है जो BJP की पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के छोटे बेटे हैं.
BJP की लिस्ट पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया भी आ गई. उन्होंने कहा है,
“मुझे पता चला है कि 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है, कुछ खास नहीं है. BJP सब जगह भय से और लालच से सबको जोड़ना चाहती है, लेकिन जनता उनकी असलियत जान चुकी है.”
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा इस साल के अंत में राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी चुनाव होंगे.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: PM मोदी ने लाल किले से 2024 चुनाव का जिक्र किया, विपक्ष ने एक-एक कर घेरा