मणिपुर को हिंसा की आग में जलते हुए तीन महीने का वक़्त होने को आया है. एक समुदायको आरक्षण देने की बात चली थी, दूसरे समुदाय ने विरोध में मार्च निकाला. और उसकेबाद, दोनों के बीच शुरू हुई हिंसा अब तक नहीं थमी है. इस बीच जम्मू-कश्मीर में भीपहाड़ी समुदाय को आरक्षण देने पर विवाद जारी है. गुज्जर-बकरवाल समुदाय के लोग इसकेखिलाफ हैं. वे केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वो दो समुदायों के लोगों कोलड़ाना चाहती है. बीते साल अक्टूबर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहाड़ी समुदाय कोअनुसूचित जनजाति (ST) कोटे के तहत आरक्षण दिए जाने की बात कह चुके हैं. अब कहा जारहा है कि संसद के इस मॉनसून सत्र में इससे जुड़े बिल संसद में पेश किए जाएंगे.देखें वीडियो.