"धूर्त, ठग.." प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को क्या-क्या कह डाला?
Bihar Politics News: प्रशांत किशोर का कहना है कि JDU-BJP के साथ आने से BJP को नुकसान ही होगा. उन्होंने दावा किया कि 2025 के चुनाव तक ये गठबंधन भी नहीं चल पाएगा.
जन सुराज यात्रा (Jan Suraj Yatra) लेकर बिहार में पदयात्रा कर रहे प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राज्य के हालिया सियासी उठापटक पर अपनी बात रखी है. उनका मानना है कि नीतीश कुमार ने RJD को छोड़कर BJP के साथ जो गठबंधन बनाया है, वो भी ज़्यादा लंबे समय तक नहीं टिकेगा.
आज तक से बातचीत में प्रशांत किशोर ने CM नीतीश कुमार, BJP और बिहार की राजनीति पर क्या कहा, जानते हैं पांच पॉइंट में.
1. “इंडिया ब्लॉक को धराशायी करने के लिये बीजेपी ने यह कदम उठाया है. बीजेपी बिहार में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ती तो ज़्यादा फ़ायदे में रहती.”
2. “नीतीश कुमार राजनीति में अपनी आखिरी पारी खेल रहे हैं. वो कब क्या करेंगे, किसी को नहीं पता. जनता ने उनको नकार दिया है इसलिए वो अपनी कुर्सी बचाने के लिए कुछ भी कर सकते है. अगले विधानसभा चुनाव में JDU को 20 सीटें भी नहीं मिलेगी.”
3. “चुनाव में बीजेपी/एनडीए क्लीन स्वीप करेगी और एक ही मुद्दा होगा. वो है- नरेंद्र मोदी. उन्हीं के इर्द गिर्द चुनाव होगा. अभी मोदी के आसपास भी कोई नहीं दिखता.”
4. “बिहार में सिर्फ नीतीश कुमार ही नहीं बल्कि सभी पार्टी 'पलटूराम' हैं. 2025 के चुनाव में ये गठबंधन भी नहीं चल पाएगा. इस गठबंधन से BJP को नुकसान ही होगा.”
5. “नीतीश कुमार धूर्त हैं. वो बिहार के लोगों को ठग रहे हैं. बिहार की जनता सूद समेत वापस करेगी. लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी उनको छोड़ देगी. अगर BJP उनका चेहरा आगे करके लड़ेगी तो जनता इनको छोड़ देगी."
गठबंधन अस्तित्व में नहीं रहेगा28 जनवरी को मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा था कि वर्तमान में जो गठबंधन है, उसमें नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा हैं और उन्हें भाजपा का समर्थन प्राप्त है, लेकिन ये गठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव तक अस्तित्व में नहीं रहेगा. मैं आपको यह लिखित में दे सकता हूं.
बीते दिनों प्रशांत किशोर ने दी लल्लनटॉप के कार्यक्रम ‘जमघट’ में ये भी कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार की खुद की पार्टी भी टूट सकती है.
वीडियो: 'ये गठबंधन भी बहुत नहीं चलेगा', प्रशांत किशोर ने नीतीश की 'वापसी' की तारीख बता दी