The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bihar politics live news prash...

नीतीश के यू-टर्न पर प्रशांत किशोर बोले- 'मैंने जो बोला, सच हुआ, लिखकर ले लो आगे ये भी होगा...'

Bihar में बना JDU-BJP गठबंधन कब तक रहेगा? इसकी 'भविष्यवाणी' Prashant Kishor ने कर दी है. Nitish Kumar को लेकर और क्या-क्या कहा है?

Advertisement
BJP-JDU alliance won't last beyond 2024 Lok Sabha election predicts Prashant Kishor
लोकसभा चुनाव के बाद क्या होगा? प्रशांत किशोर ने बताया है | फोटो: इंडिया टुडे
pic
प्रगति चौरसिया
28 जनवरी 2024 (Updated: 28 जनवरी 2024, 17:31 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस्तीफे और BJP के साथ सरकार बनाने के फैसले पर प्रशांत किशोर (पीके) की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने दावा किया है कि BJP के साथ JDU का जो गठबंधन हुआ है, वो ज्यादा दिन तक नहीं टिकेगा. कब तक ये गठबंधन चलेगा? इसकी भी भविष्यवाणी प्रशांत किशोर ने कर दी है. बोले कि आज लिखकर ले लीजिए, जो बोला है, वो होकर रहेगा (Prashant kishor reaction on Nitish kumar BJP alliance).

प्रशांत किशोर ने रविवार, 28 जनवरी को कहा कि BJP-JDU का गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव के बाद नहीं टिकने वाला है. पीके ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले फिर नीतीश कुमार यू-टर्न लेंगे, ये लिखकर रख लीजिए. आगे बोले-

'मैंने पहले भी बताया था कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव महागठबंधन के साथ मिलकर नहीं लड़ेंगे. यही हुआ और अब कह रहा हूं कि आगे विधानसभा के 6 महीने पहले वो दोबारा पलटेंगे.'

बता दें कि बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं. इनमें से 2019 के चुनाव में BJP और JDU ने मिलकर 39 सीटें हासिल की थीं. कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी, जबकि RJD कोई भी सीट नहीं जीत सकी थी.  

‘Nitish Kumar ने विश्वसनीयता घटा ली’

पिछले दिनों प्रशांत किशोर ने ‘दी लल्लनटॉप’ के पॉलिटिकल इंटरव्यू शो ‘जमघट’ में नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था. नीतीश कुमार के राजनीतिक करियर के सवाल पर उन्होंने ये तक कह दिया था कि JDU आज के फॉर्म में जिस तरह का दल है, वो आगे बचने वाला नहीं है .उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार ने अपनी विश्वसनीयता इतनी घटा ली है कि अब उनका और उनके दल का बचे रहना करीब-करीब नामुमकिन है.

ये भी पढ़ें:- बिहार के नए डिप्टी CM विजय सिन्हा को सम्राट चौधरी ने भरे सदन में 'व्याकुल' कह दिया था

प्रशांत ने आगे कहा था कि ये बात वो अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर कह रहे हैं. पीके ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार के साथ काम किया है. कई लोग ये सवाल भी करते हैं कि प्रशांत किशोर ने ही 2014-15 में नीतीश की मदद की थी. लेकिन सभी को बताना चाहता हूं कि 2014-15 के नीतीश कुमार में और 2022-23 के नीतीश कुमार में जमीन-आसमान का फर्क है.

वीडियो: नीतीश कुमार का इस्तीफा, इस्तीफा देते ही क्या बता गए नीतीश कुमार

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement