बिहार का दरभंगा शहर. यहां बड़ा बाज़ार इलाके की लाठ मार्केट में अपराधियों नेसोने-चांदी की एक दुकान में दिनदहाड़े लूटपाट की. लूटे गए गहनों की कीमत पांच करोड़रुपए से ज़्यादा बताई गई है. कहा गया कि लुटेरे करीब 10 किलो से ज़्यादा सोने केजेवर, हीरे और लाखों रुपए की नगदी ले गए. अपराधियों ने डर फैलाने के लिए 25-30राउंड हवाई फायरिंग भी की थी. इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया.'चांदी का सामान नहीं छुआ'घटना बुधवार, 9 दिसंबर की है. अलंकार जूलर्स नाम की जेवरों की होलसेल दुकान कोबदमाशों ने निशाना बनाया था. पूरी वारदात अलग-अलग CCTV कैमरों में कैद हो गई.बदमाशों ने मास्क लगा रखे थे. दुकान के मालिक पवन कुमार लाठ ने बताया, ''तकरीबनपांच करोड़ की लूट हुई है. ये रकम बढ़ भी सकती है. अपराधियों ने पिस्टल की नोक परसोना, हीरे और पैसे उठाए लेकिन चांदी के सामान को नहीं छुआ.''अलंकार जूलर्स, जहां घटना हुई. फोटो: The Lallantop'हीरे के नेकलेस देखने का बहाना किया'दुकान के एक कर्मचारी ने बताया, ''वो ग्राहक बनकर आए थे और हीरे के नेकलेस दिखानेको कहा. हमें पहले उनके व्यवहार में कुछ भी अजीब नहीं लगा. सभी 30 की उम्र के आसपासलग रहे थे.'' चश्मदीद संतोष कुमार लाठ ने बताया कि अपराधियों ने दो राउंड फायरिंगदुकान के अंदर की. कर्मचारियों पर पिस्टल के बट से हमला किया. जान से मारने की धमकीदी.CCTV फुटेज में पिस्टल के साथ भागता एक बदमाश. फोटो: The Lallantop specialarrangementकुछ लोग हिरासत में लिए गएघटना के बाद दरभंगा के IG अजिताभ कुमार और SSP बाबू राम पुलिस फोर्स के साथघटनास्थल पर पहुंचे. SSP बाबू राम ने कहा, पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर छापेमारी कररही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी. अगर पुलिस की गश्त में कोई लापरवाहीहुई होगी तो पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी. जांच के लिए पटना से फॉरेंसिक टीमके साथ CID, STF की टीमें भी पहुंचीं. घटनास्थल से फिंगर प्रिंट और दूसरे सबूतजुटाए गए. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जांच के लिए SIT बनादी गई है.घटना के बाद आईजी और एसएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया. फोटो: The Lallantopबीजेपी नेता ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाएइस घटना के बाद विपक्षी दलों ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा. यही नहीं, बीजेपी केदरभंगा नगर से विधायक संजय सरावगी ने भी अपनी ही सरकार पर सवाल उठा दिए. उन्होंनेकहा कि अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है. वहीं, पूर्व विधायक और राजद नेताअमरनाथ गामी ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि वह अपराधियों को संरक्षण दे रही है औरइस मामले में भी दरभंगा पुलिस और अपराधियों की साठगांठ लग रही है.