निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) एकबड़ी बहस का कारण बन गई है. फिल्म देखने वाले और नहीं देखने वाले जमकर इस पर अपनीराय दे रहे हैं. पॉजिटिव-नेगेटिव रेस्पॉन्स के बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचारही है. महज छह दिनों में इसने करीब 80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसी बीच,फिल्म को मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए वॉट्सऐप पर फर्जी लिंक शेयर किए जाने कामामला भी सामने आया है.इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार नोएडा पुलिस ने लोगों को आगाह भी किया है कि सोशल मीडिया और वॉट्सऐप परअज्ञात व्यक्तियों के भेजे संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करें, क्योंकि इन लिंक्स केजरिए साइबर फ्रॉड की कोशिश की जा रही है.साइबर अपराधी ऑनलाइन भुगतान करने या किसी लोकप्रिय फिल्म या वीडियो को मुफ्त मेंडाउनलोड करने का लालच देते हुए इस तरह के लिंक लोगों को शेयर करते हैं. फिर लिंक परक्लिक होने पर वे उपयोगकर्ताओं के फोन को हैक कर लेते हैं और उनके मोबाइल नंबरों सेजुड़े बैंक खातों से पैसे निकाल लेते हैं. नोएडा के एडिशिनल डिप्टी कमिश्नर रणविजयसिंह ने इस फ्रॉड को लेकर आगाह किया है. उन्होंने कहा,"वॉट्सऐप मालवेयर पर क्लिक करने से फोन हैक हो सकते हैं और वॉट्सऐप नंबरों से जुड़ेबैंक खाते भी खाली किए जा सकते हैं. यहां अभी तक कोई विशेष मामला नहीं सामने आया हैजिसमें फ्रॉड के लिए फिल्म के नाम का इस्तेमाल किया गया हो. लेकिन हमें जानकारीमिली है कि लोगों के फोन को हैक करने या उनसे पैसे की धोखाधड़ी के लिए इस तरहके तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है."एडिशिनल DCP ने आगे बताया,"हाल ही में एक ही पुलिस स्टेशन में 24 घंटे के भीतर तीन लोगों ने साइबर धोखाधड़ीकी शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्हें कुल 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ. साइबरअपराध एक बढ़ती प्रवृत्ति है और लोगों को इसके खतरे के बारे में पता होना चाहिए.लोगों को किसी अंजान के वॉट्सऐप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भेजे गए लिंक परक्लिक नहीं करना चाहिए. जब दोस्त या परिचित ऐसे लिंक भेजें तो बेहतर होगा कि उनसेकंफर्म कर लें कि क्या वे लिंक इस्तेमाल कर चुके हैं."'द कश्मीर फाइल्स' वॉट्सऐप फ्रॉड कैसे हो रहा?जालसाज सबसे पहले लोगों को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजते हैं. लिंक के साथ फिल्म सेजुड़ा एक इमोशनल मैसेज जुड़ा होता है. एक नमूना नीचे तस्वीर में देख सकते हैं. कुछइस तरह के मैसेज वॉट्सऐप पर भेजे जा रहे हैं, जो संभावित फ्रॉड हो सकते हैं.संभावित फ्रॉड लिंक का स्क्रीनशॉटलिंक को लेकर दावा किया जाता है कि इस पर क्लिक करते ही आप 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्ममुफ्त में डाउनलोड कर पाएंगे. जब आप लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आपके स्मार्टफोनमें एक मालवेयर इंजेक्ट किया जाता है. ये मालवेयर आपके फोन को हैक कर लेता है. फिरसाइबर धोखाधड़ी वाले जालसाज आपके फोन से बैंक की डिटेल चुराते हैं और आपका अकाउंडखाली कर देते हैं.चलते-चलते बता दें कि आप किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में तुरंत साइबरहेल्पलाइन नम्बर 1930 पर शिकायत कर सकते हैं.