The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bengaluru man death who sat on...

ऑटोरिक्शा के लिए पटाखों के डिब्बे पर बैठ गया, ऐसा धमाका हुआ कि मौत हो गई

बताया जा रहा है कि दोस्तों के बीच शर्त लगी थी कि अगर शख्स पटाखों के बॉक्स पर बैठने का चैलेंज पूरा कर लेता है, तो उसे ऑटोरिक्शा दिया जाएगा.

Advertisement
Man Sat On Firecracker
घायल शख्स की 3 नवंबर को मौत हो गई. (फोटो: आजतक)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
4 नवंबर 2024 (Published: 22:16 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक शख्स पटाखों से भरे एक बॉक्स पर बैठ गया. उसके दोस्तों ने बॉक्स सुलगाया और पीछे हट गए. वो शख्स पटाखों के बॉक्स पर ही बैठा रहा और फिर धमाका हुआ. सड़क पर धुआं ही धुआं हो गया और वो शख्स सड़क पर ही बेहोश हो गया. जाहिर है, वो शख्स घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन दो दिन बाद उसकी मौत हो गई.

आजतक के सगाय राज की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बेंगलुरु के कोननकुंटे पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाली वीवर्स कॉलोनी की है. 31 अक्टूबर को दोस्तों का एक ग्रुप दिवाली मना रहा था. इनमें 32 साल के शबरीश भी शामिल थे. इस दौरान दोस्तों के बीच एक शर्त लगी. शर्त पटाखों के बॉक्स पर बैठने की थी. मतलब पटाखों से भरे बॉक्स पर बैठना था और फिर उस बॉक्स को सुलगाया जाना था.

शबरीश ने पटाखों के बॉक्स पर बैठने का चैलेंज स्वीकार कर लिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान शबरीश नशे में थे. रिपोर्ट के मुताबिक उन लोगों के बीच ये तय हुआ था कि अगर शबरीश ने ये चैलेंज पूरा कर लिया, तो उन्हें एक ऑटोरिक्शा दिया जाएगा. अब तक की जांच में पता चला है कि शबरीश बेरोजगार थे, इसीलिए उन्होंने ऑटोरिक्शा मिलने की बात पर इस शर्त को स्वीकार कर लिया था.

Man sat on Firecracker
(CCTV फुटेज का स्क्रीनशॉट: आजतक)

ये भी पढ़ें- जुआरियों ने दिवाली वाली रात फाड़ी थी पुलिस टीम की वर्दी, अब हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं

फिर शबरीश पटाखों के बॉक्स पर बैठ गए. दोस्तों में से एक ने उस बॉक्स को सुलगाया और सभी बॉक्स से दूर हट गए. इसके बाद धमाका हुआ और शबरीश सड़क पर ही बेहोश हो गए. इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. घायल शबरीश को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां उनका इलाज शुरू किया गया, लेकिन शबरीश को बचाया नहीं जा सका. 

साउथ बेंगलुरु के DCP (डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस) लोकेश जगलासर ने बताया कि 3 नवंबर को शबरीश की मौत हो गई. इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन 6 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. 

वीडियो: दिवाली के अगले दिन घर से निकला 10 साल का आर्यन, जो हुआ कोई सोच नहीं सकता!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement