The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bengaluru dashcam viral video ...

जानबूझकर गाड़ी के सामने आई महिला ने किया एक्सीडेंट का ड्रामा, वीडियो देख यूजर्स बोले- स्त्री 3

Bengaluru News: वीडियो देखकर पता चलता है कि घटना से पहले महिला सड़क पर खड़ी थी और फिर वो जानबूझकर कार के बोनट से टकराई ऐसा दिखावा करने लगी मानो, उसे टक्कर लगी है. वो गाड़ी के सामने आने के बाद नीचे की तरफ गिरती हुई दिखी.

Advertisement
bengaluru dashcam video viral woman caught falling in front of moving car fake accident users reacts
डैशकैम का फुटेज वायरल (फोटो- X)
pic
ज्योति जोशी
30 अगस्त 2024 (Published: 07:35 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु में गाड़ी पर लगे डैशकैम का एक अजीब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है (Bengaluru Fake Accident Viral). वीडियो में दिख रहा है कि बीच सड़क पर एक महिला जान बूझकर गाड़ी के सामने आ जाती है. हालांकि महिला को देखते ही गाड़ी चला रहा शख्स स्पीड स्लो करके गाड़ी रोक देता है. उसके बाद जो हुआ वो देख यूजर्स बोलने लगे- स्त्री 3.

29 अगस्त को शोनी कपूर नाम के यूजर ने डैशकैम का ये फुटेज शेयर किया और लिखा,

गाड़ी पर हमेशा डैशकैम लगाएं. आपको कभी पता नहीं चलता कि आपके साथ ऐसा कुछ होगा. खासकर जब बात किसी महिला की हो. अगर कुछ होगा तो लोग तुरंत उसका पक्ष लेंगे.

वीडियो देखकर पता चलता है कि घटना से पहले महिला सड़क पर खड़ी थी और फिर वो जानबूझकर कार के बोनट से टकराई ऐसा दिखावा करते हुए कि उसे टक्कर लगी है. वो गाड़ी के सामने आने के बाद नीचे की तरफ गिरती हुई दिखी. इसके बाद वो खड़ी होकर गाड़ी पर हाथ पीटना शुरू करती है. फिर गुस्सा दिखाकर वो वहां से चली जाती है.

वायरल वीडियो देखकर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अनुमान लगाया कि वो महिला मानसिक रूप से बीमार हो सकती है. किसी ने कहा कि ये शायद ड्राइवरों से पैसे मांगने की उसकी कोई तरकीब होगी. कुछ यूजर्स ने घटना का हॉरर एंगल भी निकाल दिया. कमेंट में स्त्री 3 और जॉम्बी लिखने लगे.

एक यूजर ने डैशकैम लगाने की जरूरत के बारे में लिखा,

भारत में डैशकैम बहुत जरूरी है. आप कभी नहीं जानते कि सड़कों पर आपका सामना किस प्रकार के बेवकूफ से होगा. 

bengaluru
फोटो-X

एक ने लिखा,

वो अपने होश में नहीं लग रही.

bengaluru
फोटो-X

एक अन्य यूजर ने दावा किया,

हमारे साथ भी ठीक ऐसा ही हुआ था. तब हम हैदराबाद में टू व्हीलर चला रहे थे. हमसे 1500 रुपये वसूले गए.

bengaluru
फोटो-X

ये भी पढ़ें- रॉन्ग साइड में स्कूटी चला कर ऐटीट्यूड दिखाया, सेना के जवान ने सीधा कर दिया, वीडियो वायरल

कुछ यूजर ने कमेंट में लिखा कि महिला की ओवरएक्टिंग के लिए उसके पैसे काटने चाहिए.

वायरल वीडियो पर अपनी राय कॉमेंट सेक्शन में जरूर लिखें.

वीडियो: विराट ने शुभमन गिल पर ऐसा हमला किया, वायरल वीडियो सच भी जान लीजिए!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement