The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bappi Lahiri clarifies his health rumours through a social media post

बप्पी लहरी की आवाज़ चले जाने की ख़बरें थीं, उनकी सच्चाई पता चल गई

बप्पी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया अपना हालचाल.

Advertisement
Img The Lallantop
एक इवेंट के दौरान बप्पी लहरी.
pic
श्वेतांक
22 सितंबर 2021 (Updated: 22 सितंबर 2021, 09:54 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पिछले कुछ समय से कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि म्यूज़िक कंपोज़र बप्पी लहरी अस्वस्थ हैं. साथ ही उन रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि बप्पी की आवाज़ चली गई है. एक सिंगर और संगीत के क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति के लिए इससे दुखदायी खबर नहीं हो सकती. लोग जल्द से जल्द बप्पी के ठीक होने की कामना करने लगे. मगर अब खुद बप्पी लहरी ने इस पूरे मामले पर बयान जारी किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक नोट शेयर किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा #faslereporting.
अपनी इस इंस्टाग्राम पोस्ट में बप्पी लहरी लिखते हैं-
''ये जानकर बड़ा दुख हुआ कि कुछ मीडिया आउटलेट्स मुझसे और मेरे स्वास्थ्य से जुड़ी गलत रिपोर्ट्स छाप रहे हैं. मैं अपने फैन्स और शुभचिंतकों की दुआओं से बिल्कुल ठीक हूं.''

अप्रैल 2021 में कोविड-19 पॉज़िटिव होने के बाद बप्पी लहरी को एहतियातन मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. जहां से वो कुछ समय बाद ही डिस्चार्ज कर दिए गए. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बप्पी बिना व्हील-चेयर के कहीं आ-जा नहीं पाते. इसलिए उनके जुहू वाले बंगले में हाल में लिफ्ट लगवाई गई है, ताकि उनकी मोबिलिटी आसान हो जाए. उसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पिछले दिनों बप्पी लहरी से कुछ लोग मिलने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि बप्पी किसी से बात नहीं कर रहे थे.
जब बप्पी को कोविड-19 के दौरान अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तब उनकी लंग्स से संबंधित किसी बीमारी का भी इलाज चल रहा था. उस वक्त बप्पी के बेटे बप्पा लहरी लॉस एंजेलिस से अपने पिता से मिलने आए थे. टाइम्स की रिपोर्ट में बप्पा के हवाले से ये बताया गया कि बप्पी लहरी को रिकवरी प्रोसेस के दौरान बात करने से मना किया गया था. शायद इसी आधार पर ये अफवाह उड़ गई कि बप्पी लहरी की आवाज़ चली गई है और वो अस्वस्थ चल रहे हैं.
2020 में आई टाइगर श्रॉफ- श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'बागी 3' के लिए बप्पी लहरी ने 'भंकस' नाम का गाना बनाया था. इस गाने को तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया था. इसके अलावा बप्पी लहरी, बंगाली फिल्म एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता के साथ एक दुर्गा पूजा सॉन्ग भी रिकॉर्ड करने की तैयारी में हैं. बप्पी ने अपने करियर में 'नमक हलाल', 'शराबी', 'डिस्को डांसर', 'घायल' और 'थानेदार' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए म्यूज़िक कंपोज़ किया है.

Advertisement

Advertisement

()