The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bangladesh Violence Against Hi...

बांग्लादेश ने खुद माना कि 88 बार हिंदुओं पर हुए हैं हमले, नाराज बीजेपी नेता ने राफेल की धमकी दे डाली

BJP नेता Suvendu Adhikari ने कहा है कि भारत अगर 97 उत्पाद ना भेजे तो Bangladesh को चावल और कपड़े नहीं मिलेंगे. भारत अगर झारखंड से उत्पादित बिजली ना भेजे तो वहां के 80 प्रतिशत गांवों में बिजली नहीं होगी. उन्होंने Rafale लड़ाकू विमान भेजने की भी धमकी दी.

Advertisement
Muhammad Yunus and Suvendu Adhikari
सुवेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश को धमकी दी है. (फाइल फोटो: AFP/इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
11 दिसंबर 2024 (Published: 08:27 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश (Bangladesh) में शेख हसीना की सत्ता जाने के बाद से अल्पसंख्यकों पर हमले की 88 घटनाएं हुई हैं. इनमें से अधिकतर घटनाएं हिंदु अल्पसंख्यकों से जुड़ी हैं. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि उन घटनाओं को लेकर 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बीच भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश को लड़ाकू विमान राफेल की धमकी दी है.

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बांंग्लादेशी अधिकारियों के साथ बैठक की थी. उन्होंने अल्पसंख्यकों पर हमले की घटनाओं पर चिंता जताई थी. इस बैठक के एक दिन बाद बांग्लादेश की ओर से ऐसे हमलों की संख्या के बारे में जानकारी दी गई.

शफीकुल आलम ने बताया कि 5 अगस्त से 22 अक्टूबर के बीच अल्पसंख्यकों से जुड़े 88 मामले दर्ज हुए हैं. उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर सुनामगंज, मध्य गाजीपुर और अन्य क्षेत्रों में हिंसा की ताजा खबरें सामने आने के कारण गिरफ्तारियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. आलम ने ये भी कहा कि इन घटनाओं के कुछ पीड़ित पूर्व सत्तारूढ़ पार्टी (बांग्लादेश आवामी लीग) के सदस्य हो सकते हैं. हालांकि, बांग्लादेशी सरकार ने कहा कि कुछ घटनाओं को छोड़कर, हिंदुओं को उनकी आस्था के कारण निशाना नहीं बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: चिन्मय दास के वकील पर कट्टरपंथियों ने किया हमला, ICU में भर्ती, क्या जानकारी सामने आई है?

उन्होंने कहा कि कुछ हमले, पहले वाली सरकार से जुड़े नेताओं को टारगेट करके किया गया था, या विवाद किसी व्यक्तिगत कारण से उपजे थे. इसके बावजूद, क्योंकि हिंसा हुई है, इसलिए पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. आलम ने ये भी संकेत दिया कि 22 अक्टूबर के बाद हुई घटनाओं की जानकारी भी जल्द ही दी जा सकती है.

Suvendu Adhikari ने राफेल भेजने की धमकी दे दी

इस बीच भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक विरोध प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश पर निशाना साधा. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश में स्थिति बिगड़ रही है. उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश, भारत पर निर्भर है ना कि भारत, बांग्लादेश पर. सुवेंदु ने कहा कि भारत अगर 97 उत्पाद ना भेजे तो बांग्लादेश को चावल और कपड़े नहीं मिलेंगे. 

उन्होंने आगे कहा कि भारत अगर झारखंड से उत्पादित बिजली ना भेजे तो वहां के 80 प्रतिशत गांवों में बिजली नहीं होगी. उन्होंने राफेल लड़ाकू विमान भेजने की भी धमकी दी. उन्होंने कहा कि हासीमारा में 40 राफेल विमान तैनात हैं. सिर्फ दो विमान भेजने से काम चल जाएगा.

BJP नेता ने आगे कहा कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ बंद होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को इस संबंध में एक बड़ी बैठक की जाएगी. मोहम्मद यूनुस की सरकार पर गंभीर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यूनुस की सरकार कोई सरकार नहीं है, वो चरमपंथी, कट्टरपंथी और मानवता विरोधी हैं. उन्होंने यूनुस की सरकार की तुलना तालिबान से की है. उन्होंने आगे कहा कि यूनुस की सरकार ने शेख हसीना की वैध सरकार को हटा दिया है.

उन्होंने इस बात पर विश्वास जताया कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार फिर से वापस आएगी. सुवेंदु अधिकारी ने आगे कहा कि शेख हसीना वैध प्रधानमंत्री हैं, यूनुस अवैध हैं. उन्होंने कहा कि शेख हसीना एक दिन प्रधानमंत्री के रूप में हवाई अड्डे पर उतरेंगी और यूनुस सरकार को सलामी के साथ उनका स्वागत करना होगा.

अगस्त महीने में विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़ना पड़ा था. इसके बाद वहां मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बनी. पिछले महीने हिंदू धार्मिक नेता चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद से दोनों देश के रिश्ते और खराब हुए हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बांग्लादेश में इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी, विदेश मंत्रालय क्या बोला?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement