The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bangladesh Objects Over Amit S...

अमित शाह की 'घुसपैठियों' वाली टिप्पणी पर बांग्लादेश ने आपत्ति दर्ज कराई है

Bangladesh Reacts on Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगर Jharkhand में BJP की सरकार बनती है तो सभी रोहिंग्या बांग्लादेशी घुसपैठियों को राज्य से बाहर कर दिया जाएगा.

Advertisement
Amit Shah
बांग्लादेश ने भारत सरकार को विरोध पत्र सौंपा है. (फाइल फोटो: PTI)
pic
रवि सुमन
24 सितंबर 2024 (Published: 08:23 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने झारखंड में घुसपैठ को लेकर एक बयान दिया था. बांग्लादेश ने अब उनके बयान का विरोध किया है. उन्होंने शाह के बयान की निंदा की है और भारत सरकार से कहा कि वो अपने नेताओं को ऐसी टिप्पणी करने से बचने की सलाह दें. उन्होंने कहा है कि ऐसे बयान दो मित्र देशों के बीच के सम्मान को कम करते हैं.

Bangladesh का विरोध पत्र

मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेयर्स, बांग्लादेश ने अपने फेसबुक पेज पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है,

“अमित शाह ने हाल ही में अपनी झारखंड यात्रा के दौरान बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में टिप्पणी की थी. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने इस अत्यधिक निंदनीय टिप्पणी पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है. ढाका में भारत के उप उच्चायुक्त को विरोध पत्र सौंपा गया है. इसके माध्यम से मंत्रालय ने अपनी गंभीर आपत्ति, गहरी पीड़ा और अत्यधिक नाराजगी व्यक्त की है. और भारत सरकार से राजनीतिक नेताओं को ऐसी आपत्तिजनक और अस्वीकार्य टिप्पणी करने से बचने की सलाह देने की बात की है. मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर दिया कि पड़ोसी देश के नागरिकों के खिलाफ जिम्मेदार पदों से आने वाली ऐसी टिप्पणियां दो मित्र देशों के बीच आपसी सम्मान और समझ की भावना को कमजोर करती है.”

ये भी पढ़ें: 'बांग्लादेशी झारखंड में जमीन कब्जा रहे', इस दावे पर गृह मंत्रालय कोर्ट से बोला- कोई लिंक नहीं मिला...

Amit Shah ने क्या कहा था?

20 सितंबर को अमित शाह झारखंड के साहिबगंज में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर राज्य में BJP की सरकार बनती है तो सभी रोहिंग्या बांग्लादेशी घुसपैठियों को राज्य से बाहर कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा,

“हेमंत सोरेन की सरकार ने जन कल्याण की जगह घुसपैठिया कल्याण की योजना अपनाई है. आज पाकुड़ जिले में, हिंदुओं और आदिवासियों झारखंड छोड़ो के नारे लगते हैं. आप बोलो ये भूमि हमारे आदिवासियों की है या रोहिंग्या बाग्लादेशी घुसपैठियों की? इसको केवल और केवल नरेंद्र मोदी बचा सकते हैं, भाजपा पार्टी बचा सकती है. लालू यादव की पार्टी, JMM और राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस, इन तीनों का वोटबैंक है- घुसपैठिये. वोटबैंक के डर से वो घुसपैठ को रोकते नहीं हैं. आप झारखंड सरकार बदल दो. मैं वादा करता हूं, एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुन कर झारखंड से बाहर निकालने का काम किया जाएगा.”

गृहमंत्री ने रोजगार और भ्रष्टाचार को लेकर भी हेमंत सोरेन पर निशाना साधा था. उसी रोज गिरिडीह में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि BJP झारखंड में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी.

वीडियो: खर्चा पानी: हिंडनबर्ग ने अडानी पर क्या खुलासा किया? केन्या और बांग्लादेश से भी बुरी खबर!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement