बांग्लादेश में एक और हिंदू पुजारी अरेस्ट, ISKCON ने कहा- चिन्मय दास से मिलने गए थे, पकड़ लिया
Bangladesh Iskcon News: बांग्लादेश में एक और हिंदू पुजारी को गिरफ्तार किया गया है. पुजारी की पहचान Shyam Das Prabhu के रूप में हुई है. इसके अलावा, बांग्लादेश के भैरव इस्कॉन सेंटर में तोड़फोड़ की गई है.
इस्कॉन (Iskcon) से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास (Chinmoy Krishna Das) की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन हो रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ भारत में भी आवाज उठाई जा रही है. इस बीच, इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता ने दावा किया है कि बांग्लादेश में एक और हिंदू पुजारी को गिरफ्तार किया गया है. पुजारी की पहचान श्याम दास प्रभु के रूप में हुई है. इसके अलावा बांग्लादेश के भैरव इस्कॉन सेंटर में तोड़फोड़ किए जाने का भी आरोप लगा है.
कोलकाता इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में हैशटैग "FreeISKCONMonksBangladesh" देते हुए लिखा,
"क्या वो आतंकवादी जैसे दिखते हैं? निर्दोष इस्कॉन ब्रह्मचारियों की गिरफ्तारी बेहद चौंकाने वाली और परेशान करने वाली है."
इसके अलावा उन्होंने X पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा,
"बांग्लादेश के भैरव में एक और इस्कॉन सेंटर में तोड़फोड़ की गई है. कोई राहत नजर नहीं आ रही है."
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार पुजारी श्याम दास प्रभु कथित तौर पर जेल में चिन्मय कृष्ण दास से मिलने गए थे. तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, श्याम दास की गिरफ्तारी के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
बांग्लादेश के इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास को सोमवार को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा, इसी हफ्ते बांग्लादेश के अधिकारियों ने इस्कॉन से जुड़े 17 लोगों के बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए. जिनमें चिन्मय कृष्ण दास का खाता भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- चिन्मय कृष्ण दास के बैंक अकाउंट फ्रीज, अब क्या हुआ है?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश में 77 से भी ज्यादा इस्कॉन के मंदिर हैं. और करीब 50 हजार लोग इन मंदिरों से जुड़े हुए हैं. शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद वहां मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनाई गई. इसके बाद रिपोर्ट आईं कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और मंदिरों को निशाना बनाया गया. इन घटनाओं को लेकर चिन्मय कृष्णन दास लगातार आवाज उठा रहे थे. हालांकि, पिछले दिनों मोहम्मद यूनुस ने कहा था कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को निशाना बनाए जाने की घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया.
वीडियो: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर क्या बोले इस्कॉन के पुजारी