The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bangladesh chittagong clash ov...

बांग्लादेश में ISKCON को 'आतंकी संगठन' कहा गया, फिर पुलिस-सेना ने हिंदुओं को अंधाधुंध पीटा

Bangladesh के चटगांव में सेना और स्थानीय हिंदू समुदाय के लोगों के बीच झड़प की खबर है. बताया जा रहा है कि एक मुस्लिम व्यापारी ने इस्कॉन के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था, जिसके बाद इलाके का माहौल बिगड़ गया.

Advertisement
Bangladesh Chittagong clash
सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर करते हुए बांग्लादेश की सेना और पुलिस पर हिंदू समुदाय के लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया जा रहा है. (फोटो: वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट)
pic
अनुपम मिश्रा
font-size
Small
Medium
Large
6 नवंबर 2024 (Published: 15:53 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश के चटगांव के हजारी गली इलाके में 5 नवंबर की रात से ही तनाव चल रहा है. यहां सेना और स्थानीय हिंदू समुदाय के लोगों के बीच झड़प की खबर है. कई पुलिसवाले और बांग्लादेशी हिंदू घायल बताए जा रहे हैं. आजतक के अनुपम मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक इलाके का माहौल एक फेसबुक पोस्ट के कारण बिगड़ा.

चटगांव के हजारी गली में हुआ क्या?

बताया जा रहा है कि एक मुस्लिम व्यापारी ने इस्कॉन के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. उस्मान अली नाम के इस व्यापारी की दुकान चटगांव शहर के कोतवाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हजारी गली में है. चटगांव का हजारी गली मुख्य रूप से हिंदू वाणिज्यिक क्षेत्र है.

रिपोर्ट के मुताबिक व्यापारी ने अपने फेसबुक पोस्ट में इस्कॉन को कथित तौर पर आतंकवादी संगठन कहा था. इससे स्थानीय हिंदू समुदाय के लोग भड़क गए और व्यापारी की दुकान के आगे विरोध प्रदर्शन किया. कुछ स्थानीय लोगों के मुताबिक तनाव की इस स्थिति को सेना और पुलिस ने सुलझा लिया था. साथ ही, आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था.

हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि जब पुलिस अरोपी को ले जा रही थी, तब ‘हिंदू समुदाय’ के कुछ लोगों ने आरोपी को ‘पुलिस कब्जे से पकड़ने की कोशिश’ की. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस छीना-झपटी में 12 पुलिस वाले घायल हो गए. कहा जा रहा है कि इसके बाद रात में अचानक पुलिस और सेना आई. आरोप है कि इस दौरान स्थानीय हिंदुओं को अंधाधुंध पीटा गया, इलाके के CCTV कैमरे तोड़ दिए गए.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश को अडानी ग्रुप का अल्टीमेटम, "7 दिन में 72 हजार करोड़ नहीं दिए तो बिजली गुल..."

चटगांव के एक लोकल पत्रकार सैफुद्दीन तुहिन ने न्यूज एजेंसी ANI को फोन पर बताया,

"एक स्थानीय मुस्लिम युवक ने कथित तौर पर फेसबुक पर इस्कॉन की आलोचना करते हुए एक पोस्ट किया था. इससे गुस्साए हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ झड़प की. उन्होंने पुलिस पर ईंटें और दूसरी चीजें फेंकीं. झड़प के बाद, पुलिस और सेना सहित कानून लागू करने वाली एजेंसियों द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया."

हिंदू समुदाय के लोगों का आरोप है कि पुलिस और सेना के एक्शन के बाद बहुत सारे बांग्लादेशी हिंदू घायल हो गए हैं. उनके मुताबिक बहुत से लोगों को उठा कर ले जाया गया है. साथ ही, मौके का फायदा उठाकर बाजार में हिंदुओं की दुकानों को लूटा जा रहा है. 

वीडियो: खर्चा पानी: अडानी पावर का बांग्लादेश पर करोड़ों बकाया, अगर सप्लाई बंद हुई तो कितना होगा असर?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement