The Lallantop
Advertisement

बहराइच हिंसा: युवक की मौत के बाद देर रात जारी रही हिंसक झड़पों से जिले में तनाव

Bahraich Communal Tension: बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान एक युवक की हत्या के बाद भीड़ हिंसक हुई. दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात.

14 अक्तूबर 2024 (Published: 13:49 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

रविवार 14 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान बवाल हो गया.आरोप है कि जब जुलूस महाराजगंज बाज़ार के रहने वाले अब्दुल हमीद के घर के सामने से गुजरा तो इसी दौरान अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया और इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने गोली चला दी. गोली लगने से 22 साल के राम गोपाल मिश्रा घायल हो गए. गंभीर हालत में उन्हें ज़िला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पूरे बवाल में एक अन्य शख्स भी गंभीर घायल हुए हैं. इतना सब होने के बाद भीड़ उग्र हो गई और विसर्जन के लिए जा रहे लोगों ने आसपास के गाड़ियों और घरों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. लोग पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाजी करने लगे और मूर्ति विसर्जन रोक दिया. तुरंत मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ PAC के जवानों को भेजा गया लेकिन मामला शांत नहीं हुआ. रात भर बहराइच में तनाव बना रहा. श्रावस्ती ज़िले की भी पुलिस फोर्स यहां तैनात की गई. DM मोनिका रानी और सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने प्रदर्शनकारियों को समझने की कोशिश की. गोरखपुर जोन के ADGP केएस प्रताप कुमार, कमिश्नर देवी पाटन मंडल और DIG देवीपाटन मंडल की मौजूदगी में देर रात तक जिले भर की मूर्तियों का विसर्जन कराया गया.
 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement