कस्टमर बुलाने का झगड़ा, बदले के लिए बाप-बेटे की हत्या कर दी!
घटना आज़मगढ़ की है. हत्या में शामिल पांचों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है. दोनों पक्ष आस-पड़ोस में रहते हैं. वहीं दुकान चलाते हैं. ख़बर है कि पिछले एक साल से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था.
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक व्यक्ति और उसके बेटे की सरेआम गोली मारकर हत्या (Father-Son Murder) कर दी गई. पुलिस ने बताया है कि ये मर्डर एक पुराने विवाद के चलते हुआ है. हत्या में शामिल पांचों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है.
सभी आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं. दोनों पक्ष आस-पड़ोस में रहते हैं. वहीं दुकान चलाते हैं. ख़बर है कि पिछले एक साल से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था.
पांच आरोपी: एक परिवारदैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, मामला महाराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार का है. 20 सितंबर को रसीद अहमद और उनका 22 साल का बेटा शोएब अपनी कपड़े की दुकान में साफ़-सफ़ाई कर रहे थे. तभी तीन हमलावर बाइक से आए और उन पर हमला कर दिया. बचकर भागने की कोशिश के बावजूद पिता और बेटे के सिर और सीने में गोली लग गई. इसके बाद आरोपियों ने कथित तौर पर उनकी दुकान में आग लगाने की भी कोशिश की.
घटना के बाद मृतक रसीद के दूसरे बेटे ने पांच लोगों के ख़िलाफ़ केस दर्ज करवाया. शिकायत में बताया कि दिनेश गुप्ता नाम के शख्स ने पत्नी निर्मला के साथ अपने तीन बेटों - पंकज, प्रदीप और पवन - को गोली मारने के लिए उकसाया था.
पुलिस ने आरोपियों के पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई. आरोपी पति-पत्नी पहले ही पकड़े जा चुके थे. 22 सितंबर को पंकज और प्रदीप भी पकड़े गए. 23 सितंबर की सुबह मुख्य आरोपी पवन को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया गया. इस दौरान पवन के एक पैर में गोली लग गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल भी भेजा गया. आरोपियों के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया गया है.
दोनों दुकानें अगल-बग़ल हैं. ग्राहकों के लिए होड़ लगी रहती है. पुलिस के मुताबिक़, पिछले साल एक ग्राहक बुलाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था. मारपीट के आरोप में केस भी दर्ज हुआ था. जेल भी गए थे. आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि उसी विवाद में बदला लेने की मंशा से आरोपियों ने रसीद और शोएब हत्या की.
वीडियो: अलवर में मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या, पांच लोग गिरफ्तार