अयोध्या में अफरा-तफरी, मंदिर पर कब्जे को लेकर चले लाठी डंडे, वीडियो वायरल
अयोध्या में जहां एक तरफ रामलला के मंदिर में दर्शन करने लाखों भक्त पहुंच रहे हैं. वहीं राम जन्म भूमि थाना क्षेत्र के तहत आने वाले विभीषण कुंड स्थित गीता भवन मंदिर पर कब्जे के लिए हिंसा हो रही है.
अयोध्या (ayodhya) में जहां एक तरफ रामलला के मंदिर (Ramlala mandir) में दर्शन करने लाखों भक्त पहुंच रहे हैं. वहीं राम जन्मभूमि (ram janmbhumi) थाना क्षेत्र के तहत आने वाले विभीषण कुंड स्थित गीता भवन मंदिर (geeta bhavan mandir) पर कब्जे के लिए हिंसा हो रही है. 1 फरवरी को मोहल्ला रामकोट स्थित गीता भवन मंदिर पर कुछ लोगों ने कब्जे का प्रयास किया. इस दौरान मंदिर के महंत सहित कई लोगों के साथ मारपीट की गई. मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पहले भी कई बार मंदिर पर कब्जे का प्रयास हो चुका है. और मामला अदालत में विचाराधीन है. ताजा घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया है.
पूरा मामला क्या?मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह करीब 9 बजे कई गाड़ियों से दो दर्जन लोग पहुंचे और मंदिर पर कब्जे की कोशिश की. इन लोगों के पास लाठी, लोहे की रॉड वगैरह थी. हमलावरों ने लोहे की रॉड से मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया. मंदिर पर लगे CCTV कैमरे भी तोड़ दिए गए, ताकि हमला करने वालों की पहचान न हो सके. हमलावारों ने मंदिर के मुख्य महंत अंजनी शरण दास सहित मंदिर में मौजूद कई लोगों के साथ मारपीट की. खबर ये भी है कि काफी देर तक दोनों पक्षों में मारपीट हुई और ईंट-पत्थर चलाए गए. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लिया. सुरक्षा के लिहाज से मंदिर के दरवाजे पर आधा दर्जन पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
इसके बाद पीड़ित महंत अंजनी शरण दास की पत्नी सुनीता देवी ने राम जन्मभूमि थाने में शिकायत दर्ज करवाई. दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक, महंत अंजनी शरण दास ने बताया कि वे साल 1992 से गीता भवन के महंत का दायित्व निभा रहे हैं. और कब्जे की कोशिश करने वाले व्यक्ति का नाम विघ्न स्वरुप है. उन्होंने आरोप लगाया कि 'विघ्न स्वरूप ने हमारे ऊपर झूठा मुकदमा कर रखा है. और आज सुबह ये लोग मंदिर पर कब्जा करने की नीयत से मंदिर में घुसे थे. कुछ लोग भगवान के आभूषण भी उतारने लगे. पुलिस को सूचना देने और स्थानीय लोगों के विरोध के बाद ये लोग भागने लगे.'
अंजनी शरण दास ने आरोप लगाया कि विघ्न स्वरूप ने उन्हें जान से मारने और मंदिर खाली करने की धमकी दी है. वहीं राम जन्मभूमि थाने के थानाध्यक्ष देवेंद्र पांडेय का कहना है कि मंदिर पर नियंत्रण का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इस मामले में जांच कर FIR दर्ज की जाएगी.
वीडियो: रामलला का सिंहासन डिजाइन करने वाली आर्किटेक्ट दक्षिता अग्रवाल आईं सामने, क्या खास बताया?