अंबानी-अडानी का तो पता है, लेकिन राम मंदिर का निमंत्रण इन्हें भी पहुंचा, पक्का नहीं मालूम होगा
Ram Mandir inauguration का Mukesh Ambani, Gautam Adani, Ratan Tata सहित कई उद्योगपतियों को निमंत्रण मिला, लेकिन ऐसे भी कुछ Industrialists को Ayodhya से न्योता गया, शायद जिनके नाम आपको न पता हों.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) कार्यक्रम में आज 22 जनवरी को कई वीवीआईपी अयोध्या पहुंचे हैं. इनमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की बड़ी हस्तियां तो शामिल हैं ही, साथ ही कई उद्योगपतियों के नाम भी शामिल हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता रतन टाटा (Ratan Tata), मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) जैसे लोगों को गया. लेकिन, इनके अलावा कई और भी ऐसे उद्योगपतियों को निमंत्रण मिला है, जिनके नाम चौंका सकते हैं.
किन उद्योगपतियों को मिला निमंत्रण?अरबपति मुकेश अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन, पत्नी नीता, बेटे आकाश और अनंत, बहू श्लोका और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के नाम सूची में शामिल हैं. टाटा समूह के चेयरमैन रतन टाटा, टाटा संस के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन और उनकी पत्नी ललिता को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बुलाया गया है. कारोबारी दिग्गज गौतम अडानी और रियल एस्टेट कारोबारी निरंजन हीरानंदानी भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित हैं.
Ram Mandir का और किसे निमंत्रण?इन प्रसिद्ध कारोबारियों के अलावा और कई उद्योगपतियों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिला है. विप्रो के अजीम प्रेमजी, जीएमआर समूह के जीएम राव और हिंदुजा समूह के अशोक हिंदुजा को भी प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) कार्यक्रम में बुलाया गया है.
पीरामल समूह के अजय पीरामल और आनंद पीरामल, महिंद्रा एंड महिंद्रा के आनंद महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीईओ के कृतिवासन, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरपर्सन कुमार मंगलम बिड़ला और उनकी पत्नी नीरजा और डीसीएम श्रीराम के अजय श्रीराम भी निमंत्रण पाने वाले प्रमुख उद्योगपतियों में शामिल हैं.
ये भी पढ़ें - राम मंदिर के अंदर की तस्वीरें, दरवाजों से लेकर गुंबद तक बिखरी खूबसूरती
जिंदल से लेकर पूनावाला तकइन सब के अलावा एलएंडटी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एसएन सुब्रमण्यम और उनकी पत्नी, जिंदल स्टील एंड पावर के प्रमुख नवीन जिंदल, मेदांता समूह के नरेश त्रेहन, डॉ रेड्डीज फार्मास्यूटिकल्स के के सतीश रेड्डी, एचडीएफसी के पूर्व चेयरपर्सन दीपक पारेख, इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के सीईओ पुनीत गोयनका के नाम भी बुलाए गए लोगों की सूची में शामिल हैं.
इंफोसिस के प्रमुख नंदन नीलेकणि और कंपनी के सह-संस्थापक टीवी मोहनदास पई, कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक उदय कोटक, गोदरेज समूह के चेयरपर्सन आदि गोदरेज, भारत बायोटेक के संस्थापक और चेयरपर्सन कृष्णा इला और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण भेजा गया है.
वीडियो: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल ना होने वाले राजनीतिक दलों पर कंगना रनौत ने क्या कहा?