बाइक सवार हाईवे पर कार से टकराया, लैंडिंग सीधे कार की छत पर हुई, वीडियो वायरल
ऑस्ट्रेलिया में एक बाइक सवार हाईवे पर भारी ट्रैफिक के बीच तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. तभी बाइक सवार अनियंत्रित होकर आगे जा रही SUV से टकराकर कार की छत पर जाकर गिरता है. इसका वीडियो वायरल है.
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हाईवे पर जोरदार टक्कर के बाद एक बाइक सवार हवा में उछलता हुआ दिखाई दिया. बाइक सवार हाईवे पर भारी ट्रैफिक के बीच तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. तभी पास चल रही एक कार ने अचानक अपनी लेन बदल ली. इससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर आगे जा रही SUV से टकराकर उसकी छत पर जाकर गिरता है. इससे इस शख्स की लैंडिंग सीधे कार की छत पर होती है.
वहीं स्थानीय विक्टोरिया पुलिस ने कहा कि इस मामले में उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखिये, और इसे देखकर समझिए कि सड़क पर बाइक या कार चलाते हुए क्यों सतर्कता बरतने को कहा जाता है.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक घटना बीते 8 अक्टूबर की है. मेलबर्न में एक हाईवे पर ट्रैफिक के बीच एक बाइक सवार तेज़ी से जा रहा था. वीडियो में दिख रहा है कि साइड में चल रही कार अपनी लेन बदल लेती है. जिससे बाइक सवार असंतुलित होकर सामने जा रही काले रंग की SUV से टकरा जाता है. टकराने के बाद बाइक सवार कार की छत पर जाकर गिरता है. वह कार की छत पर लेटे हुए काफ़ी दूर तक जाता दिखाई देता है.
ये भी पढ़ें- पोलिंग स्टेशन पर कैंडिडेट को आया इतना गुस्सा, पुलिस के सामने अफसर को मारे थप्पड़, वीडियो वायरल
पीछे से आ रहा एक अन्य बाइक सवार गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाता है. उसके बाद कार चालक हाईवे के किनारे गाड़ी रोकता है. बाहर आकर दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति को पानी पीने को देता है.
इस घटना का पूरा वीडियो पीछे से आ रहे एक कार सवार के कैमरे में कैद हो गया. इस वीडियो को 'डैशकैम ऑनर्स ऑस्ट्रेलिया' नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया गया. जिसके बाद से अचंभित कर देने वाली इस घटना का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है.
वीडियो: यूपी एनकाउंटर पॉलिसी में योगी सरकार ने क्या बड़े बदलाव कर दिए हैं?