The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Atul Subhash's wife nikita sin...

रात में फरार, काम नहीं आए पैंतरे... अतुल सुभाष की पत्नी और ससुरालवालों की गिरफ्तारी की पूरी कहानी ये रही

Atul Subhash Wife Arrested: पत्नी Nikita Singhania को गुरुग्राम से अरेस्ट किया गया है, जबकि मां और भाई प्रयागराज से गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया ने अंतरिम जमानत के लिए अर्जी भी डाली थी.

Advertisement
Atul Subhash's wife nikita singhania arrested, none of the tricks to escape the law worked
अतुल सुभाष सुसाइड मामले में गिरफ्तारी (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
15 दिसंबर 2024 (Updated: 15 दिसंबर 2024, 12:20 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अतुल सुभाष सुसाइड (Atul Subhash Suicide) मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया (Atul Subhash Wife Arrested), उनकी मां निशा और भाई अनुराग को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी से बचने के लिए ये लोग इधर-उधर छिप रहे थे. पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) को गुरुग्राम से अरेस्ट किया गया है, जबकि मां और भाई प्रयागराज से गिरफ्तार किए गए हैं. निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया फिलहाल फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. जौनपुर सहित कई इलाकों में सुशील की तलाश जारी है. गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया ने अंतरिम जमानत के लिए अर्जी भी डाली थी.

रात के अंधेरे में फरार

आजतक की खबर के मुताबिक, 11 दिसंबर की रात अतुल के ससुराल वाले जौनपुर में अपने घर पर ताला लटकाकर रात के अंधेरे में फरार हो गए थे. बेंगलुरु पुलिस जांच के लिए जौनपुर आई थी. जब ये लोग घर पर नहीं मिले तो बेंगलुरु पुलिस ने निकिता सिंघानिया के जौनपुर में स्थित मकान पर नोटिस लगाया था. नोटिस में 3 दिन में बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया था. सूत्रों की मानें तो अतुल सुभाष सुसाइड केस में गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

ये भी पढ़ें: अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया गिरफ्तार, मां और भाई भी अरेस्ट

‘अतुल सुभाष सुसाइड’ मामले में गिरफ्तारी

अतुल सुभाष सुसाइड मामले में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 34 साल के अतुल एक AI इंजीनियर थे और बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. 9 दिसंबर को 24 पन्नों का सुसाइड नोट और 90 मिनट का वीडियो बनाने के बाद उन्होंने अपनी जान दे दी थी. अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया पर दहेज और अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न के ‘झूठे’ मामलों में फंसाने के आरोप लगाए थे.

निकिता सिंघानिया UP के जौनपुर की रहने वाली हैं. शुक्रवार को अतुल की मौत के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. अतुल के भाई विकास कुमार ने बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी. निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया पर BNS की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना या मजबूर करना) और 3(5) लगाई गई थी. BNS की धारा 3(5) में समूह में किए गए अपराध के लिए हर सदस्य को समान रूप से दोषी माना जाता है.

वीडियो: अतुल सुभाष केस में जज रीता कौशिक पर लगे आरोप, जानें उनके बारे में सब कुछ

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement