चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव होंगे. शुरुआत 10 फरवरी को उत्तरप्रदेश से होगी. सभी राज्यों के चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. यूपी में 7चरणों में चुनाव होगा. वहीं मणिपुर में दो और पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक-एकचरण में चुनाव होगा. यूपी में सात चरणों में चुनाव - सीटें-403 पहला चरण - 10 फरवरीदूसरा चरण - 14 फरवरी तीसरा चरण - 20 फरवरी चौथा चरण - 23 फरवरी पांचवा चरण - 27फरवरी छठा चरण - 03 मार्च सातवां चरण - 07 मार्च मणिपुर में दो चरणों में होगाचुनाव - सीटें-60 पहला चरण - 27 फरवरी दूसरा चरण - 03 मार्च 14 फरवरी को पंजाब में117 सीटों, और गोवा में 40 सीटों पर वोटिंग होगी.नेता क्या कह रहे हैं?चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया आई है. समाजवादी पार्टी केमुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आजतक से बातचीत में कहा, भारतीय जनतापार्टी का जाना तय है. जनता इन्हीं तारीखों का ऐलान कर रही थी. किसान इंतजार कर रहाथा. व्यपारी इंतजार कर रहा था, नौजवान इंतजार कर रहा था. 10 मार्च के बाद उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा. अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग कीशर्तों को लेकर भी बात की कहा, चुनाव आयोग ने जो शर्ते रखी हैं उन शर्तों का पालनहोगा.जो नियम बने हैं उसके मुताबिक प्रचार करेंगे. लेकिन ये सख्ती सरकार के लिएरखनी चाहिए. सरकार यहां पर मनमानी करेगी. पिछले चुनाव में भी मैंने देखा कि किसी भीनियम को इस सरकार ने नहीं माना. इसलिए इलेक्शन कमिशन ये निगरानी रखे कि सरकार मेंबैठे लोग उनके नियमों का पालन करें. एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा, इलेक्शनकमिशन ने तमाम नियम बनाएं हैं. कहीं ना कहीं आशंका इस बात की है कि कोविड फैलेगा.अगर हम वर्चुअल रैली के लिए जाएंगे तो उन पार्टियों के लिए कहीं ना कहीं इलेक्शनकमिशन को सोचना चाहिए जिन पार्टियों के पास, जिन पार्टियों के कार्यकर्ताओं के पासकोई इंट्रास्ट्रक्चर नहीं है, वर्चुअल रैली के लिए तमाम चीजें नहीं हैं तो वो कैसेकरेंगे. इलेक्शन कमिशन को कुछ तो सहयोग करना चाहिए. चाहे वो चैनल के माध्यम सेविपक्ष के लोगों को समय ज्यादा दे, अगर इलेक्शन कमिशन चिन्हित करता है तो वर्चुअलरैली या अपनी बात जनता तक पहुंचाने में कामयाब रहेंगी. अखिलेश ने कहा कि इलेक्शमकमिशन ये सुनिश्चित करे कि सभी पार्टियों को बराबर मौका मिले. बीजेपी के पास पहलेसे बहुत इंट्रास्ट्रक्चर है, वह सरकार में है. खर्चा करने में बीजेपी सबसे आगे है.ऐड पर सरकारी पैसे खर्च किए जा रहे हैं. विपक्षी पार्टियों को भी स्पेस मिलनाचाहिए.योगी क्या बोले?वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, लोकतंत्र के इस महापर्व का हम हृदय सेस्वागत करते हैं. 10 मार्च 2022 को जब परिणाम आएंगे तो बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथजनता का आशीर्वाद प्राप्त करने में सफल होगी. इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए.कोरोना में हम सावधानी जरूर रखें. योगी ने कहा कि पिछले 5 सालों के दौरान प्रदेश कीजनता के हितों के लिए उनके जीवन में परिवर्तन लाने के लिए, यूपी के समग्र विकास केलिए जो किया है उस पर जनता का आशीर्वाद मिलेगा और बीजेपी की सरकार बनेगी ये मेराविश्वास है.Koo Appआगामी विधान सभा चुनाव के संदर्भ में...View attached media content- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 8 Jan 2022बाकी नेता क्या कह रहे हैं? कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि हम उत्तराखंड के लिएचुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हैं. कांग्रेस हमेशा आचार संहिता औरचुनाव आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करती है.सत्ता पक्ष और अन्यदलों के लिए नियम समान होने चाहिए. हम उत्तराखंड में भाजपा की विदाई की घंटी बजानेके लिए पूरी तरह तैयार हैं. कांग्रेस सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पंजाब केकैबिनेट मंत्री राज के वेरका ने कहा कि कांग्रेस चुनाव आयोग के निर्देशों का स्वागतकरती है. हम चाहते थे कि चुनाव आयोग COVID दिशा-निर्देशों पर सख्त नियम लागू करे,जो उन्होंने किया है. मुझे यकीन है कि पंजाब बड़ी संख्या में मतदान करेगा. हम सोशलमीडिया, टीवी और अन्य मीडियाके माध्यम से अपने घोषणापत्र को बढ़ावा देंगे. वहींशिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब के लोग शांति औरसांप्रदायिक सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध एक मजबूत, स्थिर और विकासोन्मुखी SAD-BSPसरकार का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं. वर्तमान शासकों ने शासन को सर्कस कामजाक बना दिया था. सब कुछ खत्म होने पर लोग राहत की सांस लेंगे.