कोटा में आत्महत्याओं पर CM अशोक गहलोत ने गुस्साए, बोले- अब सिस्टम में सुधार जरूरी है
' बच्चों पर बोर्ड पास करने के साथ कोचिंग का भी प्रेसर होता है'
राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने कोटा में बढ़ रहे छात्र आत्महत्या के मामलों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पेरेंट्स के साथ कोचिंग वालों की भी गलती है, बोर्ड पास करने के साथ कोचिंग का प्रेसर है. उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को मरते हुए नहीं देख सकते हैं. देखें वीडियो.