The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Arvind kejriwal questions will...

'देश के साथ गद्दारी...', INDIA-भारत की बहस पर भड़के CM केजरीवाल ने क्या चेतावनी दी?

CM Arvind Kejriwal One Nation One Election पर भी भड़के...

Advertisement
Arvind Kejriwal asks in a press conference will BJP change Bharat to its own name?
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि क्या भारत का नाम बदल कर BJP रख देंगे? (फोटो क्रेडिट -ट्विटर/एएनआई)
pic
प्रज्ञा
5 सितंबर 2023 (Updated: 5 सितंबर 2023, 15:52 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 5 सितंबर को मीडिया के सामने आए तो One Nation, One Election से लेकर भारत-INDIA नाम की बहस पर खूब बरसे. अरविंद केजरीवाल ने जी-20 समिट में डिनर के लिए भारत के राष्ट्रपति वाले आमंत्रण पत्र पर भी अपनी बात रखी. कहा,

"विपक्षी पार्टियों ने अपना एक गठबंधन बनाया और उसको INDIA नाम दिया. क्या विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का नाम INDIA बन जाता है तो वे देश का नाम बदल देंगे? देश तो 140 करोड़ लोगों का है. किसी एक पार्टी का देश थोड़ी है. मान लीजिए कल इस INDIA गठबंधन ने अपना नाम बदल कर भारत रख लिया. फिर क्या भारत भी बदल देंगे? क्या भारत का नाम BJP रख देंगे? फिर भारत का नाम क्या रखेंगे? ये क्या मज़ाक है?"

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा,

"इतने हज़ारों साल पुराना हमारा देश. इतनी पुरानी हमारी संस्कृति है. इसका नाम बदल कर भारत इसलिए रखा जा रहा है क्योंकि BJP को ये लग रहा है कि INDIA गठबंधन बन गया. BJP को ये लग रहा है कि इससे उनके 2-4 वोट कम हो जाएंगे. वोट कम होंगे इसलिए नाम बदल दो. ये तो देश के साथ गद्दारी है."

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वन नेशन, वन इलेक्शन पर भी BJP को घेरा. उन्होंने कहा,

"मैं चैलेंज करता हूं कि अगर वन नेशन, वन इलेक्शन हो गया तो सिलेंडर 5000 रुपये का हो जाएगा. फिर 200 रुपये कम कर बताएंगे कि देखो हमने सिलेंडर के दाम कम किए हैं. ये कुछ काम नहीं करना चाहते, पांच साल मौज करेंगे."

उन्होंने आगे कहा कि हम सबको एक-दूसरे के धर्मों का सम्मान करना चाहिए. कहा कि,

"मैं भी सनातन धर्म से हूं, आपमें से भी कई लोग सनातन धर्म के होंगे. हमें एक-दूसरे के धर्मों का सम्मान करना चाहिए. एक-दूसरे के धर्म के खिलाफ बोलना अच्छी बात नहीं है, गलत बात है. हम सबको एक-दूसरे के धर्मों की इज्जत करनी चाहिए."

CM केजरीवाल ने किया ई-बसों का उद्घाटन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उप-राज्यपाल वी. के. सक्सेना के साथ इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन किया. 5 सितंबर को दिल्ली में 400 इलेक्ट्रिक बसें शुरू की गईं. इस मौके पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

"2023 के खत्म होते-होते हम उम्मीद कर रहे हैं कि 1900 इलेक्ट्रिक बसें शुरू हो जाएंगी. 800 बसों के साथ दिल्ली देश भर में सबसे ज़्यादा इलेक्ट्रिक बसों वाला शहर हो गया है. 1900 बसें आने के बाद दुनिया के उन चुनिंदा शहरों में दिल्ली का नाम होगा, जहां ज़्यादा से ज़्यादा इलेक्ट्रिक बसें चलती हैं. इसके बाद हम हर साल 1.07 लाख टन कॉर्बन डाय-ऑक्साइड बचा पाएंगे."

ये भी पढ़ें- 

MOTN सर्वे: योगी, केजरीवाल, ममता या स्टालिन? देश के सबसे लोकप्रिय CM का पता चल गया

'ये सबसे घमंडी सरकार... ', INDIA की बैठक के बाद केजरीवाल और अन्य नेता क्या बोले?

INDIA का प्रधानमंत्री कौन - राहुल, नीतीश, अखिलेश, केजरीवाल कि उद्धव?

वीडियो: अरविंद केजरीवाल I.N.D.I.A. मीटिंग में मोदी सरकार पर बरसे, 'भ्रष्ट, अहंकारी' बता 'एक आदमी' पर निशाना

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement