ED ने CM केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया, AAP की फंडिंग पर ऐसे सवाल पूछेंगे अधिकारी
दिल्ली (Delhi) की कथित शराब घोटाला (Liquor Scam) मामले में आप नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हो चुकी है. अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही है.
दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कथित शराब घोटाला (Liquor Scam) मामले में 2 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने वाले हैं. इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, आप प्रमुख की पेशी को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को अलर्ट पर रखा गया है. इस दौरान प्रदर्शन करने वालों और दिल्ली आने-जाने वाली गाड़ियों पर भी पुलिस की नजर रखेगी. ईडी हेडक्वॉर्टर के आस-पास भी पुलिस का भारी बंदोबस्त रहेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजरीवाल सुबह 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंच सकते हैं. इससे पहले, आप सरकार की मंत्री आतिशी ने आशंका जताई थी कि पूछताछ के बाद के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया जा सकता है. इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि भाजपा आप के सभी बड़े नेताओं को जेल भेजकर आप आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है.
इसी साल अप्रैल महिने में दिल्ली के मुख्यमंत्री को इस मामले में CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि, CBI ने उनको गवाह के तौर पर बुलाया था. अब दावा किया जा रहा है कि ईडी के पास केजरीवाल से संबंधित एक विटनेस है. इस कथित घोटाले में आप नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हो चुकी है. ऐसे में अब केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं. बीते 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का जेल जाना तय? अनुराग ठाकुर ने एक बात बोल दिया साफ इशारा
अगर केजरीवाल गिरफ्तार हुए तो…
बीते दिनों ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा था. इसके बाद दिल्ली की राजनीति में उनकी गिरफ्तारी को लेकर चर्चा तेज हो गई. इससे पहले दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था,
"अगर पूरी आम आदमी पार्टी को जेल भेज दिया गया तो सरकार और पार्टी जेल के अंदर से चलेगी."
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे.
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित घोटाले में करोड़ो रूपयों का लेन-देन हुआ है. ED की टीम अब अरविंद केजरीवाल से इस मामले में पूछताछ करने वाली है. हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स ने ईडी के अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि पिछले साल गोवा में विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के चुनावी कैंपेन के लिए जुटाए गए चंदे के संबंध में पूछताछ की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की नई शराब नीति में क्या 'झोल' था? जो बात मंत्री के अरेस्ट तक पहुंच गई
वीडियो: अरविंद केजरीवाल को ED से नोटिसआया तो AAP ने ये चेतावनी दे दी