The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Arvind Kejriwal gave Rs 1000 e...

"महिलाओं को हर महीने देंगे 2100 रुपये, अगर...", अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा

AAP के राष्ट्रीय संयोजक Arvind Kejriwal ने कहा कि ‘Mahila Samman Nidhi Yojana' के तहत महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रुपये दिए जाएंगे. 18 से 60 साल तक की महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा. इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये दिए जाएंगे.

Advertisement
Arvind Kejriwal gave Rs 1000 every month to the women of Delhi Assembly Election 2025
दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगें हर महीने 1000 रूपये (फोटो साभार: @AamAadmiParty(X)
pic
अर्पित कटियार
12 दिसंबर 2024 (Updated: 12 दिसंबर 2024, 17:54 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने महिलाओं के लिए एक बड़ा एलान किया है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि ‘महिला सम्मान निधि योजना’ (Mahila Samman Nidhi Yojana) के तहत महिलाओं को हर महीने एक-एक हजार रूपये दिए जाएंगे. 18 से 60 साल तक की महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा. इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये दिए जाएंगें. इस योजना के लिए कल यानी 13 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगें.

‘दिल्ली सरकार की बरकत होगी’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली सरकार की कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पारित किया गया. राजधानी की 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं के खातों में हर महीने यह राशि आयेगी. इसके लिए महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस मौके पर  केजरीवाल ने कहा-

“महिलाएं अपना परिवार चलाती हैं, बच्चों को अच्छे संस्कार देती हैं, बच्चों को बड़ा बनाती हैं. इस काम में अगर हम थोड़ी बहुत उनकी मदद कर सकें तो हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं. हिंदू धर्म में कहते हैं, नारी को जहां पूजते हैं, देवता वहीं बसते हैं.  इस योजना के साथ मैं समझता हूं कि दिल्ली सरकार का खर्चा नहीं होगा बल्कि दिल्ली सरकार की खूब बरकत होगी.”

BJP पर कसा तंज

इस दौरान केजरीवाल ने BJP पर तंज कसते हुए कहा कि BJP वाले कहते हैं कि केजरीवाल झूठ बोल रहा है, पैसे कहां से आएंगे? मैं बीजेपी वालों को कहना चाहता हूं कि मैं जादूगर हूं. मुझे पता है कि पैसे कहां से लाने हैं और कहां पर खर्च करने हैं. तुम चिंता मत करो. मैंने कहा कि हजार रुपये हर महीने दूंगा तो हजार रुपये हर महीने आज से शुरू कर दिए हैं.

सरकार बनने के बाद ‘2100’ रूपए

केजरीवाल ने दूसरी बड़ी घोषणा करते हुए कहा-

“आज दिल्ली सरकार ने हजार रुपये चालू कर दिए .लेकिन चुनाव 10-15 दिन में एलान होने वाले हैं. इस वजह से अभी चुनाव के पहले पैसा अकाउंट में जाना संभव नहीं है. लेकिन योजना लागू हो गई है. इस दौरान जब यह सारा हम काम कर रहे थे. हमारे पास कई महिलाएं आईं और महिलाओं ने कहा कि महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है, हजार रुपये से काम नहीं चलेगा तो आज मैं एलान कर रहा हूं कल से रजिस्ट्रेशन चालू होगा और ये रजिस्ट्रेशन 2100-2100 के लिए होगा."

किसे मिलेगा योजना का लाभ?

- अगर आप नौकरी करती हैं, लेकिन आपकी आय टैक्सेबल नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ मिलेगा.

- स्कूल-कॉलेज की छात्राओं (18 साल की उम्र से ज्यादा) को योजना का लाभ दिया जाएगा.

- असंगठित क्षेत्र की कामगार महिलाओं को भी इस योजना में शामिल किया गया है.

- घरेलू महिलाओं को भी योजना के तहत हर महीने हजार रुपये दिए जाएंगे.

- योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनके पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' में शर्तें लागू, आखिर किसे मिलेगा लाभ?

किसे नहीं मिलेगा लाभ?

# अगर आप टैक्स पेयर हैं तो योजना का लाभ नहीं ले सकेंगी.

# अगर आप सरकार से किसी भी प्रकार की पेंशन ले रही हैं तो आप इस योजना की पात्र नहीं होंगी.

# सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

दरअसल, इस साल दिल्ली बजट पेश करते वक्त तत्कालीन वित्त मंत्री आतिशी ने 'महिला सम्मान योजना' की घोषणा की थी. इसके अलावा चुनाव प्रचार और पदयात्रा के दौरान भी अरविंद केजरीवाल इसका जिक्र कर चुके हैं. इस योजना के लाभ करीब 38 लाख महिलाओं को मिलेगा. 

वीडियो: AAP में शामिल हुए अवध ओझा, कहां से लड़ेंगे चुनाव? केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेस में बताया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement