Uber ड्राइवर से बहस पड़ गई भारी, राइड कैंसिल करने पर दो छात्रों को जाना पड़ा जेल!
दोनों छात्र छुट्टियों में अपने दोस्तों से मिलने गए थे. उनकी मां ने बताया कि लौटते वक्त उन्होंने Uber बुक की. लेकिन ऐप में गलत पता डाल दिया. जब उन्हें अहसास हुआ कि उन्होंने गलत पता डाल दिया है, तो राइड कैंसिल कर दी. सारा रायता उसी के बाद फैला. घटना डेनमार्क की है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: क्या Ola-Uber फोन के आधार पर किराया वसूलते हैं?