The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ant Crawling Inside Laptop Scr...

लैपटॉप स्क्रीन के अंदर दौड़ती दिखी चींटी, लोग बोले- 'लक्ष्मणरेखा लगाओ'

वायरल वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है.

Advertisement
Ant Crawling Inside Laptop Screen Baffles Users Video Goes Viral
चींटी देख शख्स ने अपनी उंगलियों से उसे हटाने की कोशिश भी की, लेकिन वो स्क्रीन के अंदर थी. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
4 अक्तूबर 2024 (Published: 17:26 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ अलग और नया देखने को मिलता है. कभी-कभी ये अलग इतना अजीब हो जाता है कि हमें खुद ही अचंभा होता है. ऐसे ही कई वीडियोज़ को हम ‘Cringe’ का नाम दे देते हैं. पर क्रिंज और बढ़िया कॉन्टेंट के बीच भी एक कॉन्टेंट पाया जाता है. वो जो असली होते हुए भी डाउट पैदा कर दे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल पर वायरल है. जहां लैपटॉप की स्क्रीन के अंदर (जी हां, बाहर नहीं) एक चींटी चलती दिखाई दे रही है.

3 अक्टूबर को सोशल मीडिया वेबसाइट X पर आदित्य नाम के एक यूजर ने 17 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में उनकी लैपटॉप स्क्रीन के टॉप पर एक चींटी रेंगती हुई दिखाई दे रही है. चींटी देख उन्होंने अपनी उंगलियों से उसे हटाने की कोशिश भी की, लेकिन वो स्क्रीन के अंदर थी. वीडियो शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा,

“ये चींटी मेरी लैपटॉप स्क्रीन के अंदर चली गई?”

इस वायरल वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. हजारों लोगों ने इसे लाइक किया है. साथ ही लोगों के रिएक्शन भी आए. एक यूजर ने लिखा,

“दो साल पहले ये चींटियां मेरा पूरा मदरबोर्ड खा गईं.”

एक सज्जन ने लिखा,

“ये आपके द्वारा बनाया गया एक प्रोटोटाइप है. झूठ मत बोलिए.”

X पर एक शख्स ने लिखा,

“Ant ti virus 😂”

एक सज्जन ने लिखा,

“भाई लक्ष्मणरेखा का स्क्रीन पर इस्तेमाल करो, चींटियों को भगाने के लिए सही रहता है.”

एक सज्जन ने मजाकिया अंदाज में लिखा,

“भाई गूगल मैप खोलकर इसको वर्ल्ड टूर करवाओ.”

वायरल वीडियो को देख सोशल मीडिया पर कई लोगों को विश्वास नहीं हुआ. एक शख्स ने पूछा कि इसके लिए कौन सा क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड किया है. तो एक ने लैपटॉप में बग होने की बात कह दी. अब ये कोई बग है या बनाया गया प्रोटोटाइप, ये तो वीडियो अपलोड करने वाला शख्स ही जाने. आपको क्या लगता है, हमें कॉमेंट करके बताइए.

वीडियो: सोशल लिस्ट: बेंगलुरु में ओणम की 'फूलों वाली रंगोली' बिगाड़ी, सोसायटी की महिला पर भड़के लोग

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement