बेटी का यौन शोषण करने वाले का कत्ल करने कुवैत से भारत आया, हत्या के बाद सोशल मीडिया पर कुबूला गुनाह
Andhra Pradesh: हत्या करने के बाद उसने सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज जारी कर जुर्म कुबूल किया है. वीडियो में आरोपी ने कहा कि पुलिस ने उसकी बेटी की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया था. इसलिए उसने ऐसा किया.
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में एक शख्स ने अपने विकलांग रिश्तेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. शख्स का आरोप है कि रिश्तेदार ने उसकी नाबालिक बेटी का यौन शोषण किया था. पुलिस के मुताबिक, शख्स कुछ दिन पहले ही कुवैत (Kuwait) से वापस लौटा था. हत्या करने के बाद उसने सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज जारी कर जुर्म कुबूल किया है. वीडियो में आरोपी ने कहा कि पुलिस ने उसकी बेटी की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया था. इसलिए उसने ऐसा किया.
द स्टेट्समैन की खबर के मुताबिक, मामला अन्नामया जिले के ओबुलवारीपल्ली का है. आरोपी अंजनेया प्रसाद (37) अपनी पत्नी चंद्रकला के साथ कुवैत में काम करता है. उनकी 12 साल की बेटी आंध्र प्रदेश में ही अपने दादा-दादी के साथ रह रही थी. लेकिन बाद में वह अपनी मां चंद्रकला की बहन लक्ष्मी के पास रहने चली गई.
खबर के मुताबिक, जब वह सो रही थी तो लक्ष्मी के ससुर पी अंजनेयुलु (59) ने उसका यौन शोषण की. जब उसने अपनी मौसी लक्ष्मी से इसकी शिकायत की तो उन्होंने उसे चुप रहने को कहा. इसके बाद लक्ष्मी ने फोन पर अंजनेया और चंद्रकला से कहा कि वे अपनी बेटी को यहां से ले जाएं. कुवैत से वापस लौटने के बाद अंजनेया को उनकी बेटी ने सारी बात बताई. इसके बाद स्थानीय पुलिस से उन्होंने शिकायत की.
ये भी पढ़ें: अमेरिकी CEO का हत्यारा कैसे बना 'लोगों का हीरो'? केस लड़ने के लिए पैसे तक इकट्ठा कर रहे
सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अंजनेया ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि उल्टा सुलह करने का दबाव डाला गया. जबकि यौन शोषण के आरोपी अंजनेयुलु को कथित तौरपर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. अंजनेया प्रसाद ने बताया कि इसके बाद उसने मामला अपने हाथ में लिया. वह 7 दिसंबर को अपने गांव आया और कुवैत जाने से पहले छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति की लोहे की रॉड से हत्या कर दी.
राजमपेट सब-डिवीजनल पुलिस अधिकारी एन सुधाकर ने PTI को बताया कि अंजनेया प्रसाद दिसंबर के पहले हफ्ते में भारत आया था. इसके बाद उसने 6 और 7 दिसंबर की मध्य रात्रि में अंजनेयुलु की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी, जब वह अपने घर के बाहर सो रहा था. पुलिस के मुताबिक अंजनेयुलु शारीरिक रूप से विकलांग था.
फिलहाल, पुलिस ने इस मौत को संदिग्ध मानते हुए मामला दर्ज किया है. आरोपी अंजनेया प्रसाद ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पुलिस के सामने सरेंडर करने की पेशकश की है.
वीडियो: दिल्ली ट्रिपल मर्डर: मां-बाप की सालगिरह पर क्यों की परिवार की हत्या, जांच में क्या पता चला?