इंटरनेट पर जाइए और एक शब्द गूगल कीजिए. तोंद. जैसे ही आप लिखेंगे तोंद, वैसे हीआपको गूगल का पहला सजेशन मिलेगा 'तोंद कैसे कम करें.' मतलब गूगल बाबा जानते हैं किआलसी आदमी ने तोंद टाइप किया है तो यही जानने के लिए किया होगा कि इसे कम कैसेकरें. तो सुझा देते हैं.लॉकडाउन में तमाम लोगों ने बाक़ायदा हेल्थ एक्सपर्ट बनकर वीडियो सीरीज़ चला दी कितोंद कम कैसे करें. ये कसरत, वो डायट, ये योगा, वो जॉगिंग आदि आदि. लेकिन किसी कीतोंद उसकी जान बचा सकती है ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा. हुआ ऐसा ही है कि एक शख्सकी जान उसकी बढ़ी हुई मोटी तोंद की वजह से बच गई.# हुआ क्या है?मामला है चीन का. जहां एक शख्स अपने घर के पीछे बने सूखे कुएं में गिर गया. लेकिनपूरा गिरता इससे पहले उसकी तोंद फंस गई. जैसे तैये वो थोड़ा ऊपर आया लेकिन तब तकतोंद कुएं में और बुरी तरह फंस गई. 125 किलो के उस शख्स की पहचान लिउ के नाम सेहुई. वो अपने घर के पीछे सूखे कुएं को सील करने की कोशिश कर रहा था. उसी समय हादसाहो गया और वो खुद कुएं में अटक गया. 28 साल के लिउ को निकालने के लिए 12 लोगों कीरेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने रस्सी लगाकर लिउ को खींचा लेकिन नाकामयाबहुए.लुओयांग शहर की फायर ब्रिगेड ने जब लिउ को कुएं में देखा तो उसका आधा शरीर कुएं केअंदर और आधा बाहर था. उसने कपड़े नहीं पहन रखे थे. हाथों को क्रॉस कर वो खुद कोबचाने का वेट कर रहा था. लिउ ने बताया कि ये हादसा तब हुआ जब वो इस कुएं को लकड़ी औरकचरे से भरने की कोशिश कर रहा था. अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वो कुएं में जा गिरा.# परिवार की कहानी अलग है हालांकि लिउ के परिवार ने फ़ायर ब्रिगेड सर्विस के अधिकारियों को बताया कि लिउमानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं है. उसकी दिमाग़ी हालत गड़बड़ है. उसी की वजह से परिवार इससूखे कुएं को भरना चाहता था लेकिन लिउ उस कुएं पर लगे लकड़ी के फट्टे पर अचानक कूदपड़ा और कुएं में फंस गया.--------------------------------------------------------------------------------ये वीडियो भी देखें:सेहत: सारी कोशिशों के बाद भी बाल झड़ना बंद नहीं हो रहा, तो ये उपाय करिए