तो आप शाहरुख़ खान के सबसे 'जबरा फैन' हैं? शाहरुख़ की सारी फ़िल्में देखी हैं? गारंटीसे कह रहे हैं, ये वाली फिल्म तो नहीं देखी है. शाहरुख़ खान का एक पुराना वीडियोवायरल हो रहा है. साल 1991 में उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म में काम किया था. इंटरनेटपर लोग एक काम में तो बहुत माहिर है. खोद-खोद के पुरानी चीज़ें खोज कर निकालने में.तो ये इत्ती पुरानी वाली शॉर्ट फिल्म भी खुदाई में निकाल ली गई है. फिल्म का नाम है'महान क़र्ज़.' शाहरुख़ खजांची के बेटे बने है. नौकरी के लिए राजा के महल में आए है.फिल्म में चोरी है. धोखा है. आत्महत्या की कोशिश है. ये शॉर्ट फिल्म है 17 मिनट की.यूट्यूब के चैनल SRKinmyBlood ने ये वीडियो शेयर किया है. shahrukh khan ने एक्टिंगअच्छी की है. कुछ ही दिनों में फिल्म हर सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है. इस फिल्मको डायरेक्ट किया था दिनेश लखनपाल ने. https://www.youtube.com/watch?v=VN89EWLNUoc--------------------------------------------------------------------------------ये भी देखें12 साल का बच्चा सैकड़ों LGBT-विरोधियों के सामने अड़ गयाअरे, गाने सुनकर कुपोषण जांचने वाली इस टीम को कोई अवॉर्ड दो