Amazon Dating. ये सुनते ही दिमाग़ में क्या आया. Amazon पर Dating? लेकिन कैसे? यहीसवाल अब पूरी दुनिया पूछ रही है. Amazon पर तेल, साबुन, कपड़े-लत्ते तो बिकते हीहैं, लेकिन अब क्या इंसान भी मिलने लगे? ये सुनकर हो सकता है आप हैरान हुए हों यामौज आ गई हो कि अब एक क्लिक पर date करने के लिए बंदा/बंदी home dilivery परमिलेंगे. लेकिन कोई राय बनाने से पहले बात सुन लीजिए पूरी.वैलेंटाइन डे से ठीक पहले इस वेबसाइट को देखकर लोग बावले हो गए. किसी को कुछ समझनहीं आ रहा था कि ये है क्या (वेबसाइट का स्क्रीन ग्रैब)# आख़िर ये मामला क्या है?14 फरवरी आने वाली है. इश्क़ वाली तारीख़. और 14 फरवरी से ठीक पहले एक Amazon datingवेबसाइट दिखाई दी. ये बिल्कुल वैसी ही दिखती है, जैसी Amazon की ऑफ़िशियल वेबसाइटदिखाई देती है. यहां प्रोडक्ट दिखाई दे रहे हैं. उनका दाम दिख रहा है. पहलेइस्तेमाल किए हुए लोगों के रिएक्शन हैं. सामान की रेटिंग है. होम डिलीवरी का वादाहै और सामान पर कस्टमर की दी हुई स्टार रेटिंग्स भी मौजूद हैं. उसको कैसे इस्तेमालकरना चाहते हैं, इसका ऑप्शन भी है. ज़ूम करके प्रोडक्ट को इनलार्ज देखने का भी ऑप्शनदिया हुआ है. आप सामान सेलेक्ट कीजिए. Add to cart कीजिए और फिर जो मन को जमे उसेbuy now कर लीजिए. साथ में “acts of service,” or “physical touch” भी लिखा हुआ है.इस डेटिंग साइट पर प्रोडक्ट के तौर पर जिंदा इंसान रखे गए हैं, वो भी कई ऑप्शन केसाथ (वेबसाइट का स्क्रीन ग्रैब)# ये शुरू कैसे हुई?असल में ये एक पैरोडी वेबसाइट है. Amazon को इसके बारे में मालूम भी है. इसे बनायाहै Ani Acopian, Suzy Shinn, Morgan Gruer, और Thinko ने साथ मिलकर. ये लोग ऐसे ही'तीन-पांच' वाले काम पहले भी करते रहे हैं, जिसे मज़ाक के तौर पर लिया जाता है.लेकिन इंटरनेट पर ख़ूब वायरल होते हैं इनके आइडिया. इन्होंने इससे पहले भी ऐसीमजाकिया वेबसाइट बनाई हैं. ScamDaddy और WhoPaid99Cents जैसे कारनामे कर चुके हैंये लोग.i partnered with @amazonto make the future of dating..... happy valentine’s day!!!https://t.co/nabqRfpTC2@aniacopian@thinko— suzy shinn (@suzyshinn) February 4, 2020# अन-बॉक्सिंग भी कर डालीजब सामान होगा, तो उसके ख़रीदार भी होंगे. एक कस्टमर ने सामान ख़रीदने का नाटक करतेहुए वीडियो में अन-बॉक्सिंग भी कर डाली. अन-बॉक्सिंग करते हुए ये लड़की कहती है, 'जबतक Amy की तस्वीर पर Best Seller का टैग नहीं देखा, मुझे चैन नहीं मिल रहा था.'लड़की ये भी कहती है कि जब फ़ेसबुक भी डेटिंग वाले काम में हाथ आजमा रहा है, तोHealthy Human Romance के लिए ये करने में क्या बुराई है.finding love is HARD. i'm so hyped to partner with @amazondatingto finally find the one!! also the 2-hour same-day delivery was such a nicetouch #ad#amazondatingambassadorpic.twitter.com/HWH4NTun7z— (@AnnaRussett) February 4, 2020जब अमेरिका में लोगों ने इसके बैनर पोस्टर देखे तो सबका दिमाग़ हिल गया# असल में बाज़ार को ताना है येअगर अब तक आप नहीं समझे हों, तो समझ लीजिए कि ये पूरी क़वायद बाज़ार को ताना मारने कीथी. रोमांस पर बाज़ार जिस तरह कब्ज़ा जमा रहा है, उसका भविष्य दिखाना चाहते थे येलोग. सिर्फ़ वेबसाइट ही नहीं बनाई, बाक़ायदा प्रचार भी किया. लॉस एंजेलिस औरन्यूयॉर्क में कई जगह इसके पोस्टर लगे. लोग हो गए हैरान. बाद में पता चला किवैलेंटाइन डे से पहले चलाई गई इस मुहिम का असली मक़सद 'प्यार को बाज़ार से आज़ाद' रखनाथा.--------------------------------------------------------------------------------ये भी देखें:CAG रिपोर्ट: सियाचिन में भारतीय सेना को खाना-कपड़ा नहीं मिला