The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • amul milk price rise from 3 ju...

वोटिंग खत्म होने के ठीक 2 दिन बाद महंगा हो गया अमूल दूध, टोल टैक्स में भी बढ़ोतरी, वजह बताई

NHAI के अधिकारी ने बताया कि इस साल अप्रैल महीने में ही टोल फीस (Toll Tax) को संशोधित किया जाना था, लेकिन लोकसभा चुनावों के चलते इसे होल्ड कर दिया गया. अब पैसे बढ़ने की क्या वजह है?

Advertisement
hike in toll charges by five percent nhai amul milk price rise from 3 june
5 फीसदी ज्यादा टोल टैक्स देना होगा (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
3 जून 2024 (Updated: 3 जून 2024, 08:37 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देशभर में टोल टैक्स की कीमतें बढ़ गई हैं (Toll Charges Increased). नेशनल हाईवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि तीन जून से टैक्स दरों में 3-5 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. इसके साथ ही अमूल दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है (Amul Milk Price Hike). तीन जून से अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हो रहा है.

टोल टैक्स की बढ़ी कीमतों को लेकर NHAI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होलसेल प्राइस इंडेक्स के आधार पर मुद्रास्फीति में परिवर्तन के हिसाब से हर साल टोल फीस को संशोधित किया जाता है और इस साल ये अप्रैल महीने में किया जाना था. लेकिन, लोकसभा चुनावों के चलते इसे होल्ड कर दिया गया था. NHAI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया,

चूंकि चुनाव प्रक्रिया खत्म हो गई है. टोल टैक्स की दरों में संशोधन को चुनाव के दौरान रोक दिया गया था. अब इसे 3 जून से लागू किया जाएगा. टोल फीस में बढ़ोतरी और ईंधन उत्पादों पर टैक्स से राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार के लिए भुगतान करने में मदद मिलती है…

दूध के दाम क्यों बढ़े? 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बयान दिया,

प्रति लीटर 2 रुपये की वृद्धि का मतलब MRP में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि है जो औसत महंगाई से काफी कम है. ध्यान देने वाली बात है कि फरवरी 2023 से अमूल ने बाजारों में दूध की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े तो भीड़ ने पेट्रोल पंप फूंक डाला?

बयान में कहा गया है कि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में बढ़ोतरी के चलते दाम बढ़ाए गए हैं. GCMMF के MD जयेन मेहता ने कहा कि किसानों को उनकी बढ़ी हुई उत्पादन लागत की भरपाई करने के लिए कीमतों में ये बढ़ोतरी जरूरी है.

ताजा बढ़ोतरी के साथ 500 मिलीलीटर वाला अमूल बफेलो मिल्क 36 रुपये, 500 मिलीलीटर अमूल गोल्ड दूध 33 रुपये और 500 मिलीलीटर अमूल शक्ति वाला वेरिएंट 30 रुपये हो गया है. 

वीडियो: क्या रूस पर हुए आतंकी हमला के बाद भारत में महंगाई बढ़ेगी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement