The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • Amritsar Encounter four gangst...

पंजाब: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दो आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर

पंजाब पुलिस को पाकिस्तानी सीमा के नजदीक चीचा भकना गांव में गैंगस्टर्स के छिपे होने की सूचना मिली थी.

Advertisement
Sidhu Moose Wala
सिद्धू मूसेवाला (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
pic
साकेत आनंद
20 जुलाई 2022 (Updated: 20 जुलाई 2022, 17:58 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब पुलिस ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल संदिग्ध शूटरों को एनकाउंटर में मार गिराने का दावा किया है. एनकाउंटर में 2 लोगों के मारे जाने की खबर है. यह एनकाउंटर अमृतसर में अटारी बॉर्डर के नजदीक शुरू हुआ था. इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बुधवार 20 जुलाई को पंजाब पुलिस को अमृतसर के चीचा भकना गांव में गैंगस्टर्स के छिपे होने की सूचना मिली. बताया गया कि इनमें सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल आरोपी भी हैं. इसी इनपुट पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. तलाशी के दौरान दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई है.

पाकिस्तान बॉर्डर से कुछ दूरी पर एनकाउंटर

इंडिया टुडे से जुड़े सतेंदर चौहान से मिली जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर रूपा और उसका सहयोगी मन्नू कुसा भी वहां छिपे थे. ये दोनों मूसेवाला की हत्या में संदिग्ध थे. पुलिस ने इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई. एनकाउंटर वाली जगह पाकिस्तान बॉर्डर से कुछ मीटर की दूरी पर ही है. बताया गया है कि इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

सतेंदर चौहान ने सूत्रों के हवाले से बताया कि गांव में 6 से 7 गैंगस्टर्स के छिपे होने की आशंका है. एनकाउंटर साइट पर पंजाब के डीजीपी गौरव यादव भी पहुंच गए. रिपोर्ट के मुताबिक एनकाउंटर शुरू होते-होते इलाके को करीब 300 पुलिसवालों ने घेर लिया.

वहीं समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अमृतसर के एसएचओ सुखबीर सिंह ने बताया कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि ये गैंगस्टर हैं या मिलिटेंट्स हैं. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक चैनल का कैमरापर्सन भी घायल हो गया.

मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी मारे गए- पुलिस

एक अपडेट ये भी है कि अटारी बॉर्डर के पास हुई ये मुठभेड़ अब खत्म हो गई है. पंजाब पुलिस के एडीजी और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के हेड प्रमोद बान ने एनकाउंटर खत्म होने के बाद मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया,

"इलाके में आज भारी गोलीबारी हुई. सिद्धू मूसेवाला केस में शामिल दो गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मारे गए. हमने एक AK-47 और एक पिस्टल बरामद की है. तीन पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई हैं."

डीजीपी ने आगे बताया,

"सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी को हम लगातार ट्रैक कर रहे थे. हमारी टास्क फोर्स को इस इलाके में कुछ गतिविधि का पता चला. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. आगे की जांच के लिए हमारी फॉरेंसिक टीम एनकाउंटर साइट पर मौजूद है."

पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल किया था कि मूसेवाला की हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड वही था. लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल जेल में बंद है. मूसेवाला मर्डर केस की जांच अब भी जारी है. पुलिस ने मूसेवाला की हत्या में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक 19 साल का शूटर अंकित सिरसा भी शामिल है.

वीडियो: सिद्धू मूसेवाला से पहले इन पां सेलेब्रिटीज की भी हत्या हुई थी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement