अमिताभ बच्चन का क्विज़ गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' पिछले कुछ दिनों से विवादोंमें है. शो में कुछ ऐसा दिखा दिया गया, जिसे देखकर लोग नाराज़ हो गए और शो कोबहिष्कार करने की बात कहने लगे. कुछ ही दिन पहले ट्विटर पर #Boycott_KBC_SonyTV नामका एक ट्रेंड चल रहा था. इस गलती के लिए शो को टीवी पर दिखाने वाले चैनल सोनी टीवीने ट्विटर पर लोगों से अपनी गलती के लिए माफी मांगी. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.मामला इतना बिगड़ गया कि केबीसी के क्रिएटर सिद्धार्थ बासु और होस्ट अमिताभ बच्चनको भी सोशल मीडिया पर इस बात के लिए मांफी मांगनी पड़ी. मामला ये है कि 6 नवंबरयानी बुधवार की रात कौन बनेगा करोड़पति का एक एपिसोड टीवी पर आ रहा था. इसमें एकसवाल ये था - इनमें से कौन से शासक मुग़ल सम्राट औरंगज़ेब के समकालीन थे? ऑप्शंसथे- A) महाराणा प्रताप, B) राणा सांगा, C) महाराजा रंजीत सिंह, D) शिवाजी. अब इस शोको देखने वाले लोगों ने शिवाजी को सिर्फ शिवाजी बुलाए जाने का ऑफेंस ले लिया. उनकामानना था कि जिस सम्मान के साथ बाकी शासकों के नाम लिए गए हैं, वैसे ही शिवाजी केनाम के आगे छत्रपति और बाद में महाराज लिखा जाना चाहिए था. शिवाजी, माफ करिएगाछत्रपति शिवाजी महाराज को महान मराठा वॉरियर माना जाता है. इसके बाद ट्विटर परबॉयकॉट सोनी टीवी और बॉयकॉट केबीसी जैसे कई ट्रेंड्स चलने लगे. सोनी टीवी ने अपनीगलती मानते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वो मानते हैं कि उस एपिसोडमें शिवाजी का नाम गलत चला गया. ये उनकी असावधानी का नतीजा है. उन्हें भी इसकाअफसोस है और वो शो के दर्शकों की भी भावना का सम्मान करते हैं. मतलब बहुत सारेशब्दों वो- सॉरी कहना चाहते थे. ये देखिए सोनी चैनल का ट्वीट-There was an inaccurate reference to Chhatrapati Shivaji Maharaj duringWednesday’s KBC episode, due to inadvertence. We deeply regret the same andbeing mindful of the sentiments of our viewers have carried a scroll expressingregret during our episode yesterday. #KBC11 pic.twitter.com/FLtSAt9HuN— Sony TV (@SonyTV) November 8, 2019 इतने सब के बावजूद ये मामला थमने का नाम नहींले रहा था. शो, चैनल और मेकर्स सबकी फजीहत हो रही थी. ऐसे में 'कौन बनेगा करोड़पति'के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बासु ने एक ट्वीट किया. इसमें वो लिखते हैं- ''केबीसी 11के सवाल में छत्रपति शिवाजी महाराज की याद में किसी तरह से उनका अपमान या अनादरकरने का हमारा इरादा नहीं था. इस सीज़न में उनसे जुड़े कई सवाल रहे हैं, जिनमेंउनका नाम पूरे टाइटल के साथ लिखा गया है. चॉइस (ऑप्शन) में उनके नाम में टाइटल नहींहोने की अनदेखी के लिए हम माफी मांगते हैं.''No disrespect meant at all .. apologies if it has hurt sentiments .. 🙏https://t.co/ynPav4DYfO— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 8, 2019 जैसे सिद्धार्थ बासु ने येट्वीट किया, केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें ट्विटर पर कोट करते हुएलिखा- ''हमारी नीयत किसी का अनादर करने की बिलकुल नहीं थी. अगर इस बात से लोगों कीभावनाएं आहत हुई हैं, तो हम क्षमा प्रार्थी हैं.'' अब देखना होगा कि अमिताभ बच्चनकी माफी का फैंस और शो देखने वालो पर कुछ असर पड़ता है कि सोनी चैनल की मुश्किलेंऔर बढ़ती हैं.--------------------------------------------------------------------------------वीडियो देखें: शाहरुख खान के कारण अमिताभ बच्चन के घर एक बड़ा हादसा होते-होते रहगया