नेता नगरी दी लल्लनटॉप का वीकली पॉलिटिकल शो है. नेता नगरी के इस एपिसोड मेंअविश्वास प्रस्ताव के पहले दिन राहुल गांधी द्वारा सदन को संबोधित न करने पर चर्चाहुई. साथ ही चर्चा हुई सदन में सांसदों के गुस्से और गर्म मिजाजी पर. इस वीडियो मेंकमलेश सिंह, राजदीप और राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव परहुए भाषणों में क्या अच्छा था और क्या खमियां थी. देखें वीडियो.