अमेठी हत्याकांड में यूपी पुलिस ने आरोपी चंदन वर्मा पर क्या नए खुलासे किए?
Amethi Teacher Family Murder UP: आरोपी चंदन वर्मा को लेकर यूपी पुलिस ने बड़ा दावा किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी चंदन वर्मा और मृतक की पत्नी के बीच आपस में संबंध थे.
Advertisement
4 हत्याएं, ताबड़तोड़ फायरिंग और एनकाउंटर. अमेठी हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस चंदन को हत्या में इस्तेमाल पिस्टल को बरामद करने के लिए घटनास्थल ले गई. इसी दौरान चंदन ने दरोगा मदन वर्मा से पिस्टल छीनी और फायरिंग करते हुए भागने लगा. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने चंदन को गोली मार दी. गोली चंदन के पैर में लगी. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इससे पहले चंदन की गिरफ्तारी को लेकर 4 अक्टूबर की रात 11 बजे अमेठी के एसपी अनूप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने चंदन को मीडिया के सामने पेश किया. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.