The Lallantop
X
Advertisement
  • Home
  • News
  • AMC Medical College to be rena...

अहमदाबाद नगर निगम के इस फेमस मेडिकल कॉलेज का नाम अब नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के ठीक पहले इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली है.

Advertisement
AMC Medical College to be renamed Narendra Modi Medical College
AMC MET LG मेडिकल कॉलेज का नाम अब 'नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज' रखा जाएगा. (फोटो: इंडिया टुडे/ मेडिकल कॉलेज वेबसाइट)
pic
नूपुर पटेल
15 सितंबर 2022 (Updated: 15 सितंबर 2022, 18:37 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अहमदाबाद नगर निगम एमईटी (AMC MET) एलजी मेडिकल कॉलेज का नाम अब 'नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज' रखा जाएगा. इससे जुड़े प्रस्ताव को 15 सितंबर को नगर निगम की स्थाई समिति की बैठक में मंजूरी मिल गई. ये प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के ठीक पहले मंजूर हुआ है. उनका जन्मदिन 17 सितंबर को होता है. राज्य के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में से एक AMC MET कॉलेज LG अस्पताल परिसर में अहमदाबाद नगर निगम मेडिकल एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जाता है. ये मणिनगर में है, जो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विधानसभा क्षेत्र हुआ करता था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद नगर निगम MET की स्थाई कार्यकारी समिति की 14 सितंबर को एक बैठक हुई थी. इस बैठक में मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज रखने का प्रस्ताव लाया गया था. स्थाई समिति ने 15 सितंबर को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी. 

स्टेडियम का नाम बदला गया था

इससे पहले अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित एक स्टेडियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया था. पुराने स्टेडियम में कई तरह के बदलाव किए गए थे. उसके बाद इसका उद्घाटन हुआ था. इस मौके पर तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा था,

“ये नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. इस स्टेडियम की परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी, जब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे.”

AMC MET मेडिकल कॉलेज की शुरुआत 2009 में एमबीबीएस (MBBS) की 150 सीटों के साथ हुई थी. अभी इस मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन की 170 और MBBS की 200 सीटें हैं. अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल में हर दिन करीब तीन से साढ़े तीन हजार मरीज आते हैं. 

इससे पहले जून 2020 में AMC MET मेडिकल कॉलेज की डीन डॉक्टर दीप्ति शाह को भारत सरकार की एक टास्क फोर्स में नियुक्त किया गया था. ये टास्क फोर्स महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े तीन जरूरी पहलुओं पर काम करने के लिए बनाई गई थी. ये तीन पहलू थे, मां बनने की सही उम्र क्या हो, प्रसव के समय होने वाली मौतों को कैसे कम किया जा सके और महिलाओं के पोषण का ध्यान कैसे रखा जाए.

दीप्ति शाह अहमदाबाद की पूर्व डिप्टी मेयर और नगर निगम अस्पताल कमेटी की अध्यक्षा भी रही हैं. 

वीडियो- PM नरेंद्र मोदी ने TB से होने वाली मौतों को रोकने के लिए ये फैसला लिया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement