इस शख्स ने झूठे रेप केस में 20 साल सजा काटी और बाहर आते ही होश उड़ा देने वाली बात बताई
इन 20 सालों में विष्णु तिवारी ने वह सब खो दिया, जिसके लिए वे कभी जिया करते थे.
उत्तर प्रदेश का ललितपुर. यहां के रहने वाले एक शख्स विष्णु तिवारी पिछले 20 साल से जेल में थे. उस जुर्म के लिए, जो उन्होंने किया ही नहीं था. 20 साल के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने विष्णु तिवारी को रेप और एससी-एसटी एक्ट के तहत मिली आजीवन कारावास की सजा को रद्द किया और उनकी रिहाई का आदेश दिया. कोर्ट ने विष्णु को निर्दोष बताया है. वे बाहर आ गए हैं. लेकिन जाएंगे कहां, यह उन्हें नहीं पता. देखिए वीडियो.