The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Aligarh couple married in Amer...

मुस्लिम लड़के-हिंदू लड़की ने अमेरिका में शादी के बाद अलीगढ़ में रखा रिसेप्शन, हिंदू संगठनों ने कैंसिल करवा दिया

कपल दो अलग-अलग धर्मों से थे और उन्होंने अंतरधार्मिक शादी की थी. इसलिए हिंदू संगठन भारत में होने वाले उनके Reception का विरोध कर रहे थे. जिसके चलते कपल के माता-पिता को ऐसा करना पड़ा. इस कपल ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अमेरिका में शादी की थी.

Advertisement
Aligarh couple married in America and reception in india Hindu organizations protested
दोनों पति-पत्नी अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं (फोटो: आजतक( प्रतीकात्मक)
pic
अर्पित कटियार
15 दिसंबर 2024 (Updated: 15 दिसंबर 2024, 11:24 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका में शादी करने के बाद पहली बार भारत लौट रहे कपल को अपना ‘मिलन समारोह’ कैंसिल करना पड़ा. दरअसल, कपल ने अंतरधार्मिक शादी (Interfaith Marriage) की थी. इसलिए हिंदू संगठन भारत में होने वाले उनके मिलन समारोह का विरोध कर रहे थे. जिसके चलते कपल के माता-पिता को ऐसा करना पड़ा. इस कपल ने मार्च, 2024 में अपने घरवालों की मौजूदगी में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अमेरिका में शादी की थी. 

इनविटेशन कार्ड भी बंट चुके थे

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, अलीगढ़ के हिंदू परिवार ने अपनी बेटी अवनि की शादी अलीगढ़ के ही मुस्लिम युवक आशहर अली के साथ तय की थी. दोनों पति-पत्नी अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं. मार्च, 2024 में अमेरिका में उन्होंने अपने घरवालों की मौजूदगी में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी और सैन-फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) में अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया था. 

इसके बाद पहली बार भारत लौट रहा कपल अलीगढ़ में अपना मिलन समारोह आयोजित करना चाहता था. इसके लिए कपल के घरवालों ने इनविटेशन कार्ड छपवाए. इसके बाद सोशल मीडिया पर यही डिजिटल इनविटेशन कार्ड खूब वायरल हुआ. हिंदू संगठनों को जैसे ही समारोह की भनक लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया. इसके लिए कई हिंदू संगठनों के सदस्यों ने कलेक्टर ऑफिस तक मार्च निकाला. इसके बाद उन्होंने एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा.

क्यों किया विरोध प्रदर्शन?

हिंदू संगठन बजरंग दल के कार्यकर्ता गौरव शर्मा ने कहा,

“हम उनकी शादी के खिलाफ नहीं हैं क्योंकि वे वयस्क हैं. लेकिन हम 21 दिसंबर को होने वाले मिलन समारोह का विरोध करते हैं. इस तरह के समारोहों से दो अलग-अलग समुदायों के लड़के-लड़कियों के बीच ज्यादा मेल-मिलाप हो सकता है.”

उन्होंने बताया कि हमने अपने ज्ञापन में कहा है कि वे इस समारोह की इजाजत नहीं देंगें. गौरव शर्मा ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन बजरंग दल के अलावा करणी सेना और ब्राह्मण महासभा समेत अन्य संगठन भी शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चल गया, बजरंग दल ने कहा था- 'नाम बदलकर वेज की जगह नॉनवेज बेच रहा... '

‘कुछ लोग कार्यक्रम से नाखुश थे’

अवनि के पिता ने बताया कि कुछ समस्याओं की वजह से कपल अपनी शादी के लिए भारत नहीं आ पाया था. इसलिए दोनों परिवारों को ही अमेरिका जाना पड़ा. जहां दोनों की शादी हुई. उन्होंने बताया,

“स्पेशल मैरिज एक्ट और अमेरिकी नागरिक कानून के तहत 28 मार्च को शादी हुई थी. सर्टिफिकेट लेने लिए मई में इसे सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास रजिस्टर किया गया.”

अवनि के पिता ने आगे बताया कि चूंकि कुछ लोग इस कार्यक्रम से नाखुश थे, इसलिए हमने इसे रद्द करने का फैसला किया. खबर के मुताबिक, फैमिली ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की. जिसमें कहा गया कि अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.

फिलहाल, पुलिस का कहना है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है.

वीडियो: बजरंग दल ने धर्म जानने के लिए गरबा पंडाल में ID चेक किया, जो न दिखा पाए उसके साथ क्या किया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement