एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव 17 साल के हो चुके हैं. 15 सितंबर को आरव का बड्डेथा. वह अक्षय और ट्विंकल की शादी के एक साल बाद 2002 में पैदा हुए थे. आरव को सोशलमीडिया पर खूब सारी बधाईयां मिलीं, लेकिन सबसे खास बर्थडे विश थी उनके पापा अक्षयकुमार की. अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आरव की एक फोटो पोस्ट की थी. इमोशनलपोस्ट लिखा था. अक्षय ने उस पोस्ट में हमेशा अपने बेटे का साथ देने की बात कही.अक्षय ने लिखा,'एक चीज़ जो मैंने अपने पिता से सीखी है वो ये कि अगर मैं कभी किसी मुश्किल मेंफंसता हूं तो, मैं ये कहने की बजाय कि ओह, मेरे पिता तो मुझे मार डालेंगे, वह वोइंसान होंगे जिनके पास में सबसे पहले जाऊंगा. आज तुम्हारे फोन के स्पीड डायल नंबरमें मेरा नाम होने पर मुझे महसूस हो रहा है कि मैं सही जा रहा हूं. मैं तुम्हेंगाइड करने के लिए हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा. हैप्पी बर्थडे आरव.'View this post on InstagramOne thing which I learnt from my father was if I ever mess up,he’d be my go-toperson instead of ‘Oh no!Dad’s going to kill me.’ Today, being on your speeddial makes me feel I’m doing it right :) I’ll always be beside you to guide you.Happy birthday AaravA post shared by Akshay Kumar(@akshaykumar) on Sep 15, 2019 at 2:47am PDTट्विंकल खन्ना ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बेटे आरव को बर्थडे विश किया.उन्होंने लिखा,'जन्मदिन की शुभकामनाएं, मेरे शरीर और मेरे खून का हिस्सा, मुझे पता है कि जब भीमैं ऐसी बात बोलती हूं, आप मुझे रोक देते हो और कहते हो कि 'मां ये अजीब बातें कहनाबंद करो.' लेकिन ये सच है, आपके पास मेरी कोशिकाएं हैं और मेरे पास आपकी.'View this post on InstagramHappy birthday! ‘Flesh of my flesh and blood of my blood’ I know that you havealways said ‘Mom stop saying these weird things! ’ but it is the truth, you havemy cells and I have yours -leftovers hanging around in my brain or at leastthat’s what science claims :) #birthdayboy #thebestA post shared by Twinkle Khanna(@twinklerkhanna) on Sep 15, 2019 at 8:03am PDTअक्षय कुमार इससे पहले भी सोशल मीडिया पर बेटे लिए चिट्ठी लिख चुके हैं. फिल्म मिशनमंगल के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें साइंस की ज्यादा नॉलेजनहीं है. बेटा आरव उनका साइंस टीचर है. और उससे चीजें सीखना-समझना उनके लिए एक अलगतरह का अनुभव है.आरव मीडिया और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. अक्षय के मुताबिक, आरव उनकी तरहमार्शल आर्ट्स और कुकिंग करना पसंद करते हैं. जबकि उनके बेटी नितारा की क्रिकेट मेंदिलचस्पी है.--------------------------------------------------------------------------------देखें वीडियो- पाकिस्तानी गायक के धुन चोरी वाले आरोप को सलीम मर्चेंट ने साफ तौरपर नकारा