'हिंदू एक शादी करके बाहर तीन संबंध रखते हैं', AIMIM नेता शौकत अली का बयान वायरल
AIMIM नेता ने कहा कि हम गाजर, मूली हैं क्या, जो वो काटने की बात करते हैं.
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के यूपी अध्यक्ष शौकत अली ने एक विवादित बयान दिया है. अली कुछ हिंदू नेताओं के भड़काऊ बयानों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने हिंदू समुदाय पर आरोप लगाया कि वे एक शादी करके तीन रखैल रखते हैं लेकिन किसी को नहीं बताते और ना ही उनको इज्जत देते हैं. हाल में दिल्ली में कुछ हिंदू नेताओं के भड़काऊ बयानों का जवाब देते हुए उन्होंने ऐसी टिप्पणी की है. अली ने कहा कि उनकी लड़ाई लोकतांत्रिक और संवैधानिक होगी, बराबरी से जवाब देंगे.
'हम दो शादी करके बीवी को इज्जत देते हैं'शौकत अली 14 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के संभल में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सांप्रदायिक मुद्दों को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा. AIMIM नेता ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज जो चीजें हो रही हैं मदरसा, मस्जिद, लिंचिंग, गोश्त, हिजाब ये सब किसके साथ हो रहा है. आपके साथ हो रहा है. जब बीजेपी कमजोर कम होती है तो मुसलमानों के एक नए मुद्दे को लेकर आ जाती है.
इसी भाषण में शौकत अली आगे कहते हैं,
हम गाजर, मूली हैं क्या- अली"कभी ये लोग कहते हैं कि तुम्हारे बच्चे ज्यादा हैं. कभी ये लोग कहते हैं कि हम दो-तीन शादियां करते हैं. सही बात है, हम दो शादी करते हैं तो दोनों बीवी को समाज में इज्जत देते हैं. तुम एक शादी करते हो, तीन 'रखैल' रखते हो किसी को नहीं बताते हो और ना ही उसको इज्जत देते हो. हमारे उन बच्चों का नाम राशन कार्ड में होता है, आधार कार्ड होता है. लेकिन तुम्हारे नाजायज बच्चे क्या करते हैं, यही कि नारे लगाकर मार करते हैं. ये वही नाजायज होते हैं जिनके मां-बाप का पता नहीं."
शौकत अली ने आगे कहा,
“तुम हमें धमकी दे रहे हो. तुम जैसे कीड़े-मकोड़े... 832 साल हमने हुक्मरानी की है. और तुम हमारे बादशाह के सामने हाथ पीछे करके जी हुजूरी करते थे. हमने तुम्हारी बहन को मल्लिका-ए-हिंदुस्तान बनाया था. जोधाबाई कौन थीं. हमने तो कभी भेदभाव नहीं किया. हमसे बड़ा धर्म-निरपेक्ष कौन है. अकबर ने जोधाबाई से शादी की. इनको तकलीफ हो रही है. क्यों तकलीफ हो रही है भाई? एक साधु खड़ा होकर कह रहा है कि इनको काट-काटकर फेंक देंगे. अच्छा, हम गाजर हैं, मूली हैं, प्याज हैं?”
शौकत अली ने कहा कि तुम्हारे पीछे दिल्ली की पुलिस खड़ी है. इसलिए तुम्हारे जबान से ये भाषा निकलती है. और यहां हमारे लिए कोई बोलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि वोट लेने के लिए सब ठेकेदार बन जाते हैं, कि मैं मुसलमानों का वोट लूंगा. मुसलमान किसी का गुलाम नहीं है. मुसलमान अपने आका का गुलाम है. हम तुम्हारी गुलामी नहीं करेंगे. अपने आका की गुलामी करेंगे.
9 अक्टूबर को दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने एक रैली आयोजित की थी, जिसमें मुसलमानों के खिलाफ कुछ नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए थे. इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर भी शामिल थे.
वीडियो: ओवैसी हिजाब पर कोर्ट के फैसले पर भड़क बोले- आप कौन होते हैं रोकने वाले?