एक्ट्रेस जिया ख़ान की मां ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं
'सलमान ख़ान ने CBI अफसर को फोन करके कहा, सूरज पंचोली को टच मत करना'
लालिमा
19 जून 2020 (Updated: 19 जून 2020, 13:21 IST)
सुशांत सिंह राजपूत. 34 बरस के थे, अब नहीं रहे. 14 जून को मुंबई के अपने फ्लैट पर उन्होंने सुसाइड कर लिया. उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग लगातार लिख रहे हैं. कोई बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म को ज़िम्मेदार ठहरा रहा है, कोई किसी पर्टिकुलर एक्टर को, तो कोई फेवरेटिज्म को. इन सबके बीच एक्ट्रेस जिया खान, जो साल 2013 में अपने घर में फांसी पर लटकी पाई गई थीं, उनकी मां राबिया अमीन ने भी अपनी बात रखी. उन्होंने सलमान खान के ऊपर सूरज पंचोली का बचाव करने का आरोप लगाया. दरअसल सूरज, जिया के सुसाइड वाले मामले में आरोपी थे. पूरी खबर देखें वीडियो में.