सोशल लिस्ट: अभिनव अरोड़ा के चिकन खाने और पिता के रिव्यूज पर क्या कंट्रोवर्शियल दावे?
लोग अब बच्चे के माता-पिता को अभिनव का बचपन छीनने वाला कह रहे हैं.
Advertisement
स्वामी रामभद्राचार्य ने धार्मिक कंटेंट क्रिएटर अभिनव अरोड़ा को मंच से उतार दिया, ये वीडियो कल सोशल मीडिया पर खूब चला. अब वायरल हो रहे वीडियोज़ में अभिनव एक कीर्तन में जबरन घुसते नजर आ रहा है. एक अन्य वायरल पुराने वीडियो में वो चिकन खाने की बात कह रहा है. वहीं उसके पिता द्वारा गूगल पर नॉनवेज से जुड़ी कुछ दुकानों को रिव्यू करने के स्क्रीनशॉट चल रहे हैं. ये सब तब हो रहा है, जब अभिनव अपने इंटरव्यूज़ में मांसाहार को पाप कहते नज़र आया था. अब लोग उसके माता-पिता पर नाराज़ हैं और बच्चे का बचपन छीनने वाला कह रहे हैं. देखिए सोशल लिस्ट का ये एपिसोड.