IIT बॉम्बे से बीटेक किया, 35 लाख का पैकेज छोड़ कैसे UPSC क्रैक कर लिया
IIT बॉम्बे से पासआउट, था बड़ा ऑफर मगर अभिजीत ने...
Advertisement
23 मई को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2022 के परिणाम जारी किए. इसके साथ ही जयपुर के अर्जुन नगर के एक परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. पुलिस अधिकारी अनूप सिंह के बेटे ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 440वीं रैंक हासिल की. दिलचस्प बात ये है कि लगभग दो साल पहले अनूप के बेटे अभिजीत के पास 35 लाख का ऑफर था. पर उन्होंने उसे ठुकराकर इस परीक्षा पर फोकस करने का फैसला लिया था.