भरे गांव में हाथी का हमला, 45 साल के आदमी को कुचल डाला
Elephant Attack: 45 साल के पदमाला की मौत के बाद लोकल लोग काफी गुस्से में हैं. विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से सवाल किया कि हाथी को रोकने के इंतजाम क्यों नहीं किए गए.
केरल के वायनाड (Wayanad) जिले में एक बेकाबू जंगली हाथी ने रिहायशी इलाके में हमला कर दिया (Wild Elephant Attack). घटना में एक स्थानीय निवासी की मौत हो गई. मामला मानंतवाड़ी नगर का है. 10 फरवरी की सुबह हाथी ने यहां के एक घर पर अचानक हमला कर दिया.
मृतक की पहचान 45 साल के पदमाला पनाचियिल अजी के तौर पर हुई है. वो उत्तरी वायनाड वन प्रभाग के बेगुर वन रेंज के अंडर आने वाले चालीगढ़ा में रहते थे. घटना से जुड़ा CCTV फुटेज सामने आया है. उसमें दिख रहा है कि बाहर बैठे लोग दौड़ते हुए उनकी तरफ आ रहे हाथी को देखकर जान बचाने के लिए भागने की कोशिश कर रहे हैं. इसी दौरान हाथी पदमाला की ओर बढ़ा और उन्हें कुचल दिया.
रेडियो कॉलर वाला हाथी थामीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल वन विभाग ने पुष्टि की है कि घटना से दो दिन पहले वो हाथी वायनाड के जंगल में मौजूद था. इस बात की जानकारी हाथी पर लगे रेडियो कॉलर के जरिए मिली. शख्स की मौत को लेकर स्थानीय लोग भड़के हुए हैं. खबर है कि उन्होंने मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया. उनका कहना है कि जब दो दिन पहले हाथी की मौजूदगी का पता चला था तो उसे आवासीय इलाके में आने से रोकने के लिए कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया.
मामले पर केरल के वन मंत्री AK ससीन्द्रन ने बताया कि हाथी मानंतवाड़ी के पास एक आवासीय क्षेत्र में घुस गया था, तभी उसने शख्स पर हमला किया. उन्होंने मामले को लेकर वायनाड जिला कलेक्टर और पुलिस प्रमुख को स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करने और हाथी को शांत करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्थानीय लोगों से समस्या के समाधान के लिए विभाग को सहयोग करने का आग्रह भी किया.
ये भी पढ़ें- हाथी का बच्चा मर गया, मां जगाती रही और रोती रही, वीडियो लोगों का दिल तोड़ गया
इस बीच वायनाड उपकलेक्टर और राजस्व मंडल अधिकारी विशाल सागर भरत ने मनंथावाड़ी नगर पालिका के कुछ प्रभागों में CRPC की धारा 144 लगा दी है. आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है.
वीडियो: दुनियादारी: एक हाथी के चक्कर मे थाईलैंड और श्रीलंका भिड़े, माफ़ी मांगनी पड़ी