ये हद्द की इन्तेहां हैं. ये एक इश्क में खौराए हुए आशिक से भी खतरनाक आदमी कीकहानी है. मियां-बीवी की लड़ाई हुई. लड़ाई ऐसी, जैसी घर-घर में होती है. तू-तू,मैं-मैं जैसी. मियां का दिमाग ज्यादा खराब हो गया. लड़ाई के बाद बीवी से बदला लेनाथा. सिर्फ बीवी से नहीं, उसके पूरे खानदान से. तो अपने ससुर जी यानी बीवी के पापाके 'वैसे' वाले फोटो वायरल कर दिए. पूरी कथा-कहानी सुन लो. अहमदाबाद में रहने वालेएक मियां बीवी थे. कुछ बतकही हो गई. मियां जी का गुस्सा एकदम फायर कर गया. बीवी परइतना गुस्सा था कि बीवी के पापा से बदला ले लिया. ससुर जी की 'अश्लील' फोटोजव्हाट्सऐप कर दी करीब 200 रिश्तेदारों को. उसके बाद सोशल मीडिया पर भी वो सारी फोटोफैला दीं. ससुर जी की थू-थू हो रही है. ससुर जी का हो गया दिमाग खराब. जब पुलिस कोअपनी बात बताई, पुलिस ने केस दर्ज ही नहीं किया. तो परेशान होकर ससुर जी ने अपनीअर्जी ले कर हाई कोर्ट पहुंच गए. लेकिन दामाद वकील है. ससुर जी को डाउट रहा होगा कियहां भी उनको सही फैसला नहीं मिलेगा. लेकिन फिलहाल कोर्ट ने ससुर जी की याचिका लिखली है. अभी तो ये भी पता चलना बाकी है कि वो फोटो ससुर जी की असली फोटो थीं यामोर्फ्ड. फैसला जब आए जो आए. लेकिन ससुर जी के साथ वाकई बहुत गलत हुआ. दामाद ने ऐसाकिया क्यों, इसका जवाब भी सिर्फ वो ही दे सकता है.