The Lallantop
Advertisement

लखनऊ में तीन मंजिला बिल्डिंग ढही, मलबे में दबकर आठ की मौत कई घायल

लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके में शनिवार को जो तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, उसका निर्माण करीब चार साल पहले ही किया गया था. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. इस हादसे में अबतक आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

pic
आर्यन मिश्रा
8 सितंबर 2024 (Updated: 8 सितंबर 2024, 20:23 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
Advertisement

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में 7 सितंबर को हरमिलाप बिल्डिंग ढह जाने से अब तक आठ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि 28 से ज्यादा लोग घायल हैं. अभी भी  NDRF, SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मलबे में दबे लोगों को ढूंढने के लिए स्निफर डॉग की भी मदद ली जा रही है. साथ ही ड्रोन्स का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि मलबा ज्यादा होने की वजह से बगल वाली बिल्डिंग की दीवार काटकर रास्ता बनाया गया था. जिसके बाद ही टीम अंदर घुस पाई. हालांकि जर्जर होने के चलते लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बगल वाली बिल्डिंग को भी सील कर दिया है.

 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement