50 साल के एक आदमी की पीठ में सींग निकल आया. ये कोई मजाक नहीं है. असल में ऐसाहुआ. ब्रिटिश मेडिकल जर्नल केस रिपोर्ट के मुताबिक, जब वो व्यक्ति डॉक्टर के पासपहुंचा, तो मालूम हुआ कि उसे एक तरह का स्किन ट्यूमर है, जो प्रोटीन केरेटिन का बनाहुआ है.डेली मेल के मुताबिक, उस आदमी को 3 साल पहले पीठ पर एक पपड़ी नज़र आई थी. पर उसनेनज़रअंदाज कर दिया था. वही पपड़ी आगे चलकर एक 'ड्रैगन हॉर्न' की तरह ऊभर आई, जिसकीलंबाई 5.5 इंच है और चौड़ाई 2.3 इंच है. इसके बाद वो अस्पताल पहुंचा, तो मालूम हुआकि उसे एक तरह का स्किन कैंसर है.कैंसर रिसर्च UK के मुताबिक, इस तरह के केस में ड्रैगन हॉर्न बनने के पहले ही इसकाइलाज किया जाता है, जो कि नहीं करवाया गया. खैर. उस हॉर्न पर टेस्ट किया गया, तोपता चला कि ये एक तरह का कैंसर है, जो स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (एससीसी) नाम सेजाना जाता है.खबरों के मुताबिक, ये हॉर्न शुरुआत में छोटा और पपड़ीनुमा होता है. स्क्वैमस सेलकार्सिनोमा आमतौर पर उस हिस्से पर होता है, जो हिस्सा सूरज के संपर्क में आता है.लेकिन उस व्यक्ति का कहना है कि वो सूरज की रोशनी में जाता नहीं है, और जितना वोजानता है, उसके परिवार में स्किन कैंसर का कोई इतिहास नहीं रहा है.हालांकि डॉक्टरों ने उसकी सींग को हटा दिया है. डॉक्टरों का कहना है कि ये ज्यादातरचेहरे या कान पर निकलते हैं. पर ये स्किन कैंसर में क्यों निकलते हैं, ये बात अब तकसाफ नहीं हो पाई है.--------------------------------------------------------------------------------वीडियो देखें: 5 साल की करोड़पति यूट्यूबर की हर तरफ़ चर्चा