The Lallantop
Advertisement

''कितनी गंदी औरतें हैं ये, घर तबाह करने पर तुली हैं!''

न खाना बनाती हैं, न बर्तन धोती हैं, न कपड़े. न बाल-बच्चों को संभालती हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
17 अगस्त 2016 (Updated: 15 मार्च 2018, 08:07 IST)
Updated: 15 मार्च 2018 08:07 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
वॉशिंग मशीन से लेकर डिओडोरेंट तक, हर ऐड में औरतें हैं. कभी पत्नी बनकर किचन में खाना बना रही होती हैं. कभी कपड़े धो रही होती हैं. उपमा, पापड़, बर्तन, साबुन हर ऐड में औरत की जगह घर में होती है. जहां वो दिनभर काम करती है. और घर चलाने के लिए पति पर निर्भर रहती है. और बाकी टाइम किसी शेविंग क्रीम लगाए या बाइक चला रहे आदमी के पीछे पगला के भाग रही होती है. पर चिराग ले के ढूंढ़ो तो ऐसे इक्के-दुक्के ऐड मिल जाते हैं, जहां औरत आत्मनिर्भर और कॉन्फिडेंट दिखती है. माने वो 'गंदी' औरतें जो घर तबाह करती हैं. वैसे तो ये ऐड आपने देखे होंगे. पर अगर भूल गए हों, तो जरूर देखिए ये 5 ऐड.

1. अनूक: बोल्ड इस ब्यूटीफुल

राधिका आप्टे इस ऐड में इस सेक्सिस्ट सोच को तोड़ती हैं, जिसके चलते प्रेगनेंट औरतों को एक बोझ माना जाता है. ये माना जाता है कि वो जिस दफ्तर में काम करती हैं, वहां कोई योगदान नहीं दे पाएंगी. https://www.youtube.com/watch?v=rz5rAFAvqCs

2. टाइटन रागा: वुमन ऑफ़ टुडे

निमरत कौर स्टारर ये ऐड डिवोर्स और उससे जुड़े सभी मॉरल की बैंड बजाता है. जिस तरह हिरोइन अपने एक्स-पति से मिलती है, उसमें कोई भी सेंटियापा नहीं है. बिना किसी ड्रामे के उससे बात करती है. और उसकी पुरुषवादी सोच पर मिर्ची मल देती है. ऐड हमें दिखाता है कि केवल शादी को सक्सेसफुल बनाने के लिए हर बार औरत का ही कॉम्प्रोमाइज जरूरी नहीं है. https://www.youtube.com/watch?v=zXRobOjVI9s

3. विस्पर: टच द पिकल

आपकी दीदियां और घर की बड़ी औरतें कहती हैं कि पीरियड के दौरान सफ़ेद न पहनो, दाग लग जाएगा. बाल न धोना, अचार न छुओ, किचन में न घुसो. लेकिन अब औरतें ये सब बर्दाश्त नहीं करेंगी. क्योंकि पीरियड कोई गंदगी नहीं, जो आपको अछूत बना दे. ऐड में अचार सिंबल है हर उस चीज का, जो औरतों को मना है. https://www.youtube.com/watch?v=5s8SD83ILJY

4. किट-कैट: दिवाली वीडियो 2014

लड़की एस्ट्रोनॉट है. दिवाली के मौके पर घर से दूर है. वो घर को याद करती है. पर एस्ट्रोनॉट बनने का अपना सपना नहीं छोड़ती. https://www.youtube.com/watch?v=K2JusXKwYfY

5. फोर्ड इको स्पोर्ट

कल्कि कोचलीन खुद को राखी बांध रही हैं. क्योंकि औरत को भाई का प्यार और सपोर्ट चाहिए होता है, उसकी रक्षा नहीं. https://www.youtube.com/watch?v=GJzE96tk7nM

thumbnail

Advertisement

Advertisement