यूपी : चलती गाड़ी में 5 बार के BJP विधायक को आया हार्ट अटैक, मौत हो गई!
समाजवादी पार्टी के टिकट पर वो 1996, 2002 और 2007 में तीन बार विधायक चुने गए. 2012 में कांग्रेस के टिकट पर लड़े और हार गए. बीजेपी में शामिल होने के बाद वो साल 2017 और 2022 में चुनाव जीते.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी विधायक अरविंद गिरि (BJP MLA Arvind Giri) की चलती गाड़ी में हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई है. अरविंद गिरि वही शख्स हैं जो लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ (Gola Gokarannath) विधानसभा सीट से पांचवी बार विधायक चुने गए थे.
दरअसल मंगलवार, 6 सितंबर को सुबह लगभग 5 बजे अरविंद गिरि अपने घर से लखनऊ में पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के लिए निकले थे. गाड़ी में उनके साथ उनका ड्राइवर और दो गनर भी थे. जानकारी के मुताबिक सिधौली के पास पहुंचकर चलती गाड़ी में उन्हें हार्ट अटैक आया. उन्हें अटरिया के हिंद मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने अरविंद गिरि को मृत घोषित कर दिया.
उनकी मौत पर उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक जताया है. अरविंद गिरि के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक संदेश में लिखा
कैसा रहा राजनीतिक सफर?“लखीमपुर खीरी जनपद की गोला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अरविन्द गिरि जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.”
अरविंद गिरि ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 1994 में समाजवादी पार्टी से की थी. 1995 में वो रिकॉर्ड वोटों से चुनाव जीतकर गोला नगर के पालिकाध्यक्ष बने थे. इसके बाद 1996 में वो पहली बार गोला गोकर्णनाथ सीट से सपा के टिकट पर 49 हजार वोट जीतकर विधायक बने. 2002 में सपा के टिकट पर अरविंद गिरि दूसरी बार विधायक बने. फिर 2007 में वो 58 हजार वोट पाकर तीसरी बार विधायक चुने गए. लेकिन फिर पार्टी बदल ली. 2012 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए.
इसके बाद साल 2017 में अरविंद गिरि बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया और वो गोला विधानसभा से लगातार चौथी बार विधायक बने. 2022 में फिर अरविंद गिरि ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीता.
देखें वीडियो- आप का बीजेपी पर बड़ा आरोप, केजरीवाल सरकार गिराने के लिए विधायकों को ऑफर किए 5 करोड़!