यूपी में पुलिस कस्टडी में हुईं सबसे ज्यादा मौतें, ये रहा डेटा
साल 2020-21 के मुकाबले 2021-22 में पुलिस हिरासत में मौत के मामले देश भर में बढ़े हैं.
देश में पिछले दो सालों में 4484 लोगों की मौत पुलिस हिरासत में हुई है. इसमें सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में दर्ज की गई हैं. यूपी में पिछले साल पुलिस हिरासत में 501 मौतें हुईं. वहीं साल 2020-21 में यहां 451 लोगों ने हिरासत में रहने के दौरान अपनी जान गंवाई. साल 2020-21 के मुकाबले 2021-22 में पुलिस हिरासत में मौत के मामले देश भर में बढ़े हैं. ये जानकारी केंद्र सरकार ने मंगलवार 26 जुलाई को लोकसभा में दी है. सरकार ने जो आंकड़ा उपलब्ध कराया है, वो 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022 तक का है. देखिए वीडियो.